Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 Years of PM Modi: वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी को बताया बड़ी उपलब्धि, गिनाए इसके 10 फायदे

4 Years of PM Modi: वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी को बताया बड़ी उपलब्धि, गिनाए इसके 10 फायदे

4 Years of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को इस महीने 4 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपनी 4 साल की उपलब्धियों में नोटबंदी को बड़ी उपलब्धि माना है और इसके 10 बड़े फायदे गिनाए हैं। रविवार को वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हेंडल से नोटबंदी के फायदों की जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों की नोटबंदी की घोषणा एक ऐतिहासिक फैसला रहा है। वित्त मंत्रालय ने इसके फायदे इस तरह से गिनाए हैं

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : May 20, 2018 19:02 IST
Finance Ministry designates Demonetisation as big achievement of 4 years of Modi Government

Finance Ministry designates Demonetisation as big achievement of 4 years of Modi Government

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को इस महीने 4 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपनी 4 साल की उपलब्धियों में नोटबंदी को बड़ी उपलब्धि माना है और इसके 10 बड़े फायदे गिनाए हैं। रविवार को वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हेंडल से नोटबंदी के फायदों की जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों की नोटबंदी की घोषणा एक ऐतिहासिक फैसला रहा है। वित्त मंत्रालय ने इसके फायदे इस तरह से गिनाए हैं।

वित्त मंत्रालय ने गिनाए नोटबंदी के फायदे

  1. नोटबंदी से कालधन और भ्रष्टाचार पर पर लगाम लगी है साथ में इससे जाली करेंसी, आतंकी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग को भी कम किया है।
  2. नोटबंदी से लंबी अवधि में भारत की अर्थव्यवस्था को ज्यादा बड़ी और साफ सुथरी बनेगी।
  3. नोटबंदी से देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिला है जिससे बड़ी मात्रा में कालाधन बाहर आया है।
  4. नोटबंदी के बाद वेतन की कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए 50 लाख नए बैंक खाते खोले गए हैं।
  5. नोटबंदी की वजह से वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 29.17 प्रतिशत ज्यादा और वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 25.1 प्रतिशत ज्यादा टैक्स रिटर्न दाखिल हुए हैं
  6. इसकी वजह से वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 25 प्रतिशत ज्यादा ई-रिटर्न दाखिल हुए हैं। तुलना अगर 2013-14 से की जाए तो 2017-18 में 81 प्रतिशत ज्यादा ई-रिटर्न भरे गए हैं।
  7. IMPS ट्रांजेक्शन में अगस्त 2016 के मुकाबले अगस्त 2017 में 59 प्रतिशत ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
  8. 2.24 लाख मुखौटा कंपनियां बंद की गईं और 29213 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई का पता लगाया गया।
  9. आयकर विभाग ने 31 जनवरी 2017 को ऑपरेशन क्लीन मनी चलाया, तकनीक का इस्तेमाल करके जमा नकदी की ई-वेरिफिकेशन की गई।
  10. आयकर विभाग ने दाखिल 20500 रिटर्न्स को जांच के लिए छांटा गया, रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले 3 लाख ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया जिनके खातों में ज्यादा पैसे जमा थे। 3 लाख नोटिस जारी करने का नतीजा ये हुआ कि 2.1 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement