Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कर्ज माफी पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, कहा-किसानों का लोन माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

कर्ज माफी पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, कहा-किसानों का लोन माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लोन माफ किए जाने की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र कोई लोन माफी योजना नहीं लाएगी।

Ankit Tyagi
Published : March 24, 2017 12:39 IST
कर्ज माफी पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, कहा-किसानों का लोन माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार
कर्ज माफी पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, कहा-किसानों का लोन माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के कर्ज माफ किए जाने की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई लोन माफी योजना नहीं लाने जा रही है। लेकिन राज्य सरकारें अपने संसाधनों के जरिए इस दिशा में प्रयास कर सकती हैं। आपको बता दें कि यूपी की कई चुनावी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही गरीब किसानों के लोन माफ करने का वादा किया था।

यह भी पढ़े: UP में किसानों की कर्जमाफी से बैंकों को हो सकता है 27,420 करोड़ का नुकसान : SBI रिपोर्ट

मंत्री अरुण जेटली ने कहा

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस नीति में राज्यवार भेद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से किसी विशेष राज्य को मदद करने और किसी दूसरे को न करने की नीति नहीं अपनाई जाएगी।

केंद्र अपनी नीतियां पर काम करेगा

अरुण जेटली ने कहा, कई राज्यों से लोन माफी की मांग उठी है। कृषि सेक्टर को लेकर केंद्र सरकार की अपनी नीतियां हैं, जिनके तहत वह लोन पर ब्याज में छूट और अन्य सहायता देती है। हम इन सुविधाओं को लगातार जारी रखेंगे।

यह भी पढ़े: कृषि ऋण माफी पर SBI ने जताया एतराज, ऐसी योजना से बैंक व कर्ज लेने वालों के बीच बिगड़ता है अनुशासन

ऐग्रिकल्चर मिनिस्टर राधा मोहन सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे पर अमल करते हुए सूबे के छोटे और सीमांत किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

मुख्य विपक्षी दल कर रहे है कर्ज माफी की मांग

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने देश भर के किसानों के कर्ज माफ किए जाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि उसके नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2006 में देश भर के किसानों के लोन माफ किए थे। यही नहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने यूपी के किसानों की तर्ज पर ही महाराष्ट्र में भी लोन माफ किए जाने की मांग की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement