नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि 500 और 1000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी रही है। हालांकि सरकार इन हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बैंकों में काफी भीड़ है और तमाम दिक्कतों के बावजूद लोग सहयोग कर रहे हैं। अगले 2-3 हफ्ते में ATM सुचारू रूप से चलने लगेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले कैश की किल्लत को लेकर जेटली ने रिजर्व बैंक और बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर दी चेतावनी, 30 दिसंबर के बाद कालेधन के खिलाफ और भी कदम उठाए जाएंगे
अगले 2-3 हफ्ते में सुचारू हो जाएगी ATM व्यवस्था
- वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि बैंकों में लोगों की भीड़ है पर व्यवस्थित है।
- लोग देशहित में परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन 4-6 दिन में परेशानी खत्म हो जाएगी।
- आरबीआई रोज नोट की सप्लाई बढ़ा रहा है और अगले कुछ दिनों में छोटे नोट भी आएंगे।
- टेक्नोलॉजी की वजह से कुछ लिमिटेशंस हैं, क्योंकि सीक्रेसी रखनी पड़ती है।
- दो लाख एटीएम मशीनों को पहले रीकैलिबरेट नहीं किया गया। इसमें हजारों लोग लगते हैं सीक्रेसी नहीं रहती।
- एटीएम पुराने 100 रुपए, 500 और हजार रुपए के लिए कैलिबरेटेड थे, इसलिए उनमें नया नोट एडजस्ट नहीं होगा।
- 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है रीकैलिबरेट करने में। नए नोट आए हैं उनका साइज अलग है। धीरे-धीरे रीकैलिबरेट किए जा रहे हैं।
14 नवंबर तक चलेंगे पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट, पेट्रोल पंप और अस्पतालों में किए जाएंगे स्वीकार
नए नोट डालने के लायक बनाए जा रहे हैं एटीएम
- जेटली ने कहा कि एटीएम 2000 रुपए के नए नोट डाले जाने के लिए उपयुक्त नहीं है।
- इन एटीएम को 2000 रुपए डाले जाने के लायक बनाया जा रहा है।
- इसके अलावा एक एटीएम में 100 रुपए के 10 हजार नोट ही डाले जा सकतेे हैं।
- ऐसे में एटीएम से 100 के नोट जल्द ही खत्म हो रहे हैं।
तीन दिन में SBI के पास जमा हुए 39,670 करोड़ रुपए, नोट जमा कराने के लिए लंबी कतारों में लगे हैं लोग
वित्त मंत्री ने और क्या कहा-
वित्त मंत्री ने कहा देर रात तक जो नॉर्मल बैंकिंग एक्टिविटी है। उसके साथ-साथ बड़ी कार्रवाई बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं। सरकार ने जब फैसला लिया था कि 500, 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे, तो स्वाभाविक है कि अपेक्षा थी कि 14 लाख करोड़ रुपए में से 86 परसेंट का बड़ा हिस्सा बदलवाने के लिए लोग बैंक में जाएंगे, जिससे भीड़ होगी।
यह एक बड़ा मैसिव ऑपरेशन है
- वित्त मंत्री ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा मैसिव ऑपरेशन है।
- शनिवार दोपहर 12.15 तक अकेले एसबीआई में दो करोड़ 28 लाख ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं।
- जेटली ने लोगों से अपील की कि पैसा जमा कराने में जल्दबाजी न करें, आराम से पैसे जमा कराएं ताकि बैंकों में भीड़ न बढ़े।