Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब मोबाइल पर SMS से मिल जाएगी सैलरी से TDS कटने की जानकारी

अब मोबाइल पर SMS से मिल जाएगी सैलरी से TDS कटने की जानकारी

नौकरीपेशा लोगों को CBDT एक नई सुविधा उपलब्‍ध दी है। उनकी सैलरी से एंप्‍लॉयर ने कितनी TDS काटी है, इसकी जानकारी अब SMS से उन्‍हें हर तिमाही मिलेगी।

Manish Mishra
Updated : October 24, 2016 20:13 IST
अब SMS से मिलेगी सैलरी से TDS कटने की जानकारी, CBDT ने उपलब्‍ध कराई यह सुविधा
अब SMS से मिलेगी सैलरी से TDS कटने की जानकारी, CBDT ने उपलब्‍ध कराई यह सुविधा

नई दिल्‍ली। नौकरीपेशा लोगों को केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) एक नई सुविधा दी है। उनकी सैलरी से एंप्‍लॉयर ने कितनी TDS काटी है, इसकी जानकारी अब SMS से मिलेगी। सोमवार को फाइनेंस मिनिस्‍टर अरुण जेटली ने CBDT कार्यालय पर इस सुविधा की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें : Step By Step: आपकी सैलरी से कट गया है ज्यादा TDS, ये है इनकम टैक्‍स रिफंड पाने का पूरा तरीका

अब मिलेंगी ये सुविधाएं

  • कर्मचारियों को SMS से मिलेगी टैक्‍स डिडक्‍शन की सूचना।
  • यह सूचना प्रत्‍येक तिमाही CBDT की तरफ से दी जाएगी।
  • कई बार एंप्‍लॉयर कर्मचारियों की टैक्‍स देनदारी से ज्‍यादा पैसे काट लेती हैं।
  • इसका पता कर्मचारी को तब चलता है जब अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने जाता है।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

TDS काट कर जमा न करवाने वाली कंपनियों पर लगेगा लगाम

  • कुछ ऐसे मामले भी सामने आए कि कंपनी ने TDS तो काटा लेकिन उसे जमा नहीं कराया।
  • ऐसे ही एक मामले में किंगफिशर के कर्मचारियों को डिफॉल्‍टर घोषित कर दिया गया था।
  • उनके TDS जमा नहीं करवाए गए थे जबकि कंपनी ने सैलरी से कटौती की थी।
  • अब कर्मचारियों को इस बात की जानकारी हर तिमाही मिलती रहेगी कि उनका TDS कितना कटा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement