नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को लोकसभा में बजट पेश करने के बाद उसके प्रस्तावों के बारे में ट्विटर पर लोगों द्वारा पूछे गए के सवालों का जवाब देंगे।
- जेटली ने वीडियो संदेश में कहा, मैं 2017-18 का बजट आज पेश करूंगा।
- मुझे आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी।
- आप इसे सीधे मुझे भेज सकते हैं।
उद्योग जगत ने की वित्त मंत्री से मांग, कंपनी कर की दर कम हो और होम लोन ब्याज पर मिले अधिक टैक्स छूट
- सवाल ट्विटर पर हैसटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम पर भेजे जा सकते हैं।
- सरकार ने इस साल केंद्रीय बजट करीब एक महीने पहले पेश करने का निर्णय किया है।
- अब तक इसे फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता रहा है।