सिंगापुर। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि तीन प्रमुख ढांचागत सुधारों आधार, नोटबंदी और जीएसटी से पारदर्शिता बेहतर हुई है और नकदी से कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में मदद मिली है। जेटली ने यहां निवेशकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में सुधार सहित अन्य उपलब्धियों को रेखांकित किया।
जेटली ने बुधवार को कहा कि,
मौजूदा सरकार ने हाल ही के वर्षों में तीन प्रमुख ढांचागत सुधार किए हैं जिनमें आधार, नोटबंदी एवं GST शामिल हैं जिनसे प्रशासन में पारदर्शिता व दक्षता आई है और अर्थव्यवस्था को नकदी से कम नकदी वाली बनाने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इन पहलों से अर्थव्यवस्था को अनौपचारिक से औपचारिक रूप में लाने में भी मदद मिली है। जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और बल देने के लिए मौजूदा सरकार ने एक के बाद अनेक आर्थिक सुधारों को लागू किया है, जिसमें 1 जुलाई 2017 से GST का कार्यान्वयन है जो कि पासा पलटने वाला टैक्स सुधार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाला और ऋणशोधन संहित को लागू किया है और बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने की योजना लेकर आई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों में अतिरिक्त पैसा डाले जाने से जहां बैलेंस शीट की दिक्कत दूर होगी वहीं निजी निवेश भी बहाल होगा। दो दिन की यात्रा पर आए जेटली ने यहां सिंगापुर जीआईसी के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। जेटली के साथ आए आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने यहां सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण ने खोल दिया किसानों के लिए कमाई का रास्ता, NTPC धान की ‘आधी’ कीमत पर खरीदेगी पराली
यह भी पढ़ें : अपने EPF खाते पर मिलने वाले ब्याज पर आपको देना होगा टैक्स, जानिए क्या है पूरा मामला