Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त मंत्री ने हाइब्रिड कारों के GST पर पुनर्विचार नहीं करने के दिए संकेत, 18% कर की वाहन उद्योग ने की थी मांग

वित्‍त मंत्री ने हाइब्रिड कारों के GST पर पुनर्विचार नहीं करने के दिए संकेत, 18% कर की वाहन उद्योग ने की थी मांग

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संकेत दिए कि हाइब्रिड कारों पर वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) की दरों की फिर से समीक्षा नहीं की जाएगी।

Manish Mishra
Published : June 11, 2017 19:05 IST
वित्‍त मंत्री ने हाइब्रिड कारों के GST पर पुनर्विचार नहीं करने के दिए संकेत, 18% कर की वाहन उद्योग ने की थी मांग
वित्‍त मंत्री ने हाइब्रिड कारों के GST पर पुनर्विचार नहीं करने के दिए संकेत, 18% कर की वाहन उद्योग ने की थी मांग

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संकेत दिए कि हाइब्रिड कारों पर वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) की दरों की फिर से समीक्षा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की मांग कर अधिकारियों द्वारा किए गए अध्ययन से मेल नहीं खाती। उल्लेखनीय है कि GST परिषद ने हाइब्रिड कारों पर 43 प्रतिशत कर, 28 प्रतिशत GST और 15 प्रतिशत उपकर का प्रावधान किया है। उद्योग जगत इसे बहुत अधिक दर बता रहा है।

यह भी पढ़ें : GST परिषद ने 66 उत्‍पादों पर टैक्‍स रेट में किया बदलाव, देखिए यहां पूरी लिस्‍ट

जेटली ने पत्रकारों से कहा कि,

हमने वाहन उद्योग की मांगों पर विस्तृत अध्ययन कर एक प्रपत्र तैयार किया और इसे सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा। यदि आवयश्यक हुआ तो इस पर चर्चा की जाएगी। प्रपत्र के अनुसार, जो तथ्य उद्योग जगत ने पेश किए हैं, वे ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि जेटली की अध्यक्षता में आज हुई GST परिषद की बैठक में 66 वस्तुओं पर कर दर कम की गई जबकि विभिन्न उद्योगों ने 133 वस्तुओं पर कर दर करने के ग्यापन दिए थे। भविष्य में किसी वस्तु पर कर की दर संशोधित किए जाने के बारे में जेटली ने कहा कि परिषद और फिटमेंट समिति ने सभी मामलों पर गहन अध्ययन किया है और जो भी दरें तय की गईं वह अवगत कारणों से और विस्तृत चर्चा पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें : 15 जून से धनबाद-चंद्रपुर रूट पर नहीं चलेगी कोई रेलगाड़ी, रेलवे ने ऑपरेशन बंद करने का लिया निर्णय

उन्होंने कहा कि ये दरें अमूमन अंतिम हैं। सिर्फ इसलिए कि किसी ने कोई मुद्दा उठाया है तो हमें उसे यह रियायत देनी ही चाहिए, इसका कोई औचित्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि वाहन उद्योग ने हाइब्रिड कारों पर GST दर 18 प्रतिशत करने की मांग की थी क्योंकि यह ईंधन दक्ष और पर्यावरण हितैषी वाहन होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement