Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FIEO ने की चमड़ा और कपड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान जीएसटी की मांग, निर्यातकों को 1 जुलाई से बताना होगा GSTIN

FIEO ने की चमड़ा और कपड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान जीएसटी की मांग, निर्यातकों को 1 जुलाई से बताना होगा GSTIN

FIEO ने कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर के लिए राज्य सरकारों से समर्थन मांगा है।

Manish Mishra
Updated on: May 31, 2017 20:01 IST
FIEO ने की चमड़ा और कपड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान जीएसटी की मांग, निर्यातकों को 1 जुलाई से बताना होगा GSTIN- India TV Paisa
FIEO ने की चमड़ा और कपड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान जीएसटी की मांग, निर्यातकों को 1 जुलाई से बताना होगा GSTIN

चेन्नई भारतीय निर्यातक संगठनों का महासंघ (FIEO) ने कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लिए एकसमान वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर के लिए राज्य सरकारों से समर्थन मांगा है। इसका कारण इन उद्योगों के रोजगार अवसर सृजित कर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है। FIEO के दक्षिणी क्षेत्र के क्षेत्रीय चेयरमैन ए शक्तिवेल ने बयान में कहा कि  निर्यात क्षेत्र विशेषकर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित कर राज्यों के विकास में उल्लेखनीय योगदान देता है। इसीलिए निर्यातकों की आशंका पर गौर करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : जनवरी-मार्च तिमाही में GDP की वृद्धि दर रही 6.1%, 2016-17 में ग्रोथ का आंकड़ा रहा 7.1 प्रतिशत

हाल ही में शक्तिवेल तथा FIEO के अध्यक्ष एम रफीक अहमद की अगुवाई में मत्स्यन मंत्री डी जयकुमार से मुलाकात कर जीएसटी संबंधित मुद्दों पर सरकार का समर्थन मांगा। जयकुमार के हवाले से एक बयान में कहा कि सरकार व्यापारियों का समर्थन करेगी और आश्वस्त किया कि वह जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में उनकी चिंताओं को उठाएंगे। कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र में करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।

निर्यातकों व आयातकों को एक जुलाई से GSTIN बताना होगा

निर्यातकों व आयातकों को एक जुलाई से विदेश व्यापार करने के लिए वस्तु एवं सेवा कर पहचान संख्या (GSTIN) की घोषणा करनी होगी। सरकार इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को एक जुलाई से लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। GSTIN 15 अंकों की संख्या होती है जिसे जीएसटी नेटवर्क जारी करता है। राजस्व विभाग ने इस बारे में परिपत्र जारी किया है।

यह भी पढ़ें : SMS के जरिए ऐसे PAN कार्ड के साथ आधार को करें लिंक, आयकर विभाग ने शुरू की नई सर्विस

इसमें कहा गया है कि आयात पर आईजीएसटी क्रेडिट या निर्यात पर जीएसटी रिफंड के लिए एक जुलाई 2017 से सीमा शुल्क दस्तावेजों में GSTIN का उल्लेख अनिवार्य होगा। जीएसटी का कार्यान्वयन एक जुलाई से होने की संभावना है। जीएसटीएन पोर्टल पर करदाताओं के नामांकन की प्रक्रिया को 30 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था। यह एक जून से 15 दिन के लिए फिर शुरू होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement