![Festive season soars card spends on e-commerce over Rs 29,000 crore in first 12 days of October](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Festive season soars card spends on e-commerce over Rs 29,000 crore in first 12 days of October
नई दिल्ली। पहली बार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को अक्टूबर माह के पहले 12 दिनों में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कार्ड खर्च पर अलग से डाटा जारी किया है। आरबीआई ने कहा है कि अक्टूबर के पहले 12 दिनों में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कुल कार्ड खर्च 29,121.45 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले ई-कॉमर्स और प्वॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल्स के कार्ड खर्च पर डाटा को एक साथ मिलाकर जारी किया जाता था।
आरबीआई के आंकड़ों में बताया गया है कि एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2021 के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड से 19,817.35 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि इसी अवधि में ई-कॉमर्स पर डेबिट कार्ड से किया गया खर्च 9,304.10 करोड़ रुपये रहा।
अक्टूबर माह के पहले 12 दिनों के दौरान पीओएस पर क्रेडिट कार्ड से खर्च 10,840 करोड़ रुपये रहा, वहीं पीओएस पर डेबिट कार्ड से खर्च की गई राशि 15781.60 करोड़ रुपये रही। ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियों ने अक्टूबर के पहले हफ्ते से फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत की है और आकर्षक डील्स और ऑफर्स के कारण उपभोक्ता जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
सितंबर 2021 में ई-कॉमर्स और पीओएस पर क्रेडिट कार्ड का खर्च 62,936.71 करोड़ रुपये और डेबिट कार्ड खर्च 51,701.00 करोड़ रुपये था। अक्टूबर के पहले 12 दिनों में क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च 30,657.35 करोड़ रुपये और कुल डेबिट कार्ड खर्च 25,085.7 करोड़ रुपये रहा है।
बैंकों का कहना है कि लगभग 80 प्रतिशत क्रेडिट कार्ड देश के शीर्ष 40 शहरों में जारी किए गए हैं। महामारी की वजह से टियर-3 और टियर-4 शहरों सहित सभी जगह डिजिटल और ई-कॉमर्स खरीदारी को लोगों ने तेजी से अपनाया है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में इस टेकनीक से होगी मोटी कमाई, 1 लाख रुपये बन जाएंगे एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मचा घमासान, स्टॉक एक्सचेंज हुआ लहुलुहान
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, हर किसी को मिलेगी बड़ी राहत
यह भी पढ़ें: भारत का शहर बनेगा साफ-सुथरा, मोदी सरकार पानी की तरह खर्च करेगी पैसा
यह भी पढ़ें: बैंक में एफडी कराने वालों को हो रहा है भारी नुकसान...