Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Supercars: फरारी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज कार, ‘488 GTB’ की कीमत 3.88 करोड़ रुपए

Supercars: फरारी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज कार, ‘488 GTB’ की कीमत 3.88 करोड़ रुपए

महंगी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली मशहूर कंपनी फरारी ने भारत में ‘488 GTB’ मॉडल ka लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपए है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 17, 2016 15:57 IST
Supercars: फरारी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज कार, ‘488 GTB’ की कीमत 3.88 करोड़ रुपए
Supercars: फरारी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज कार, ‘488 GTB’ की कीमत 3.88 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। महंगी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली मशहूर कंपनी फरारी ने भारत में ‘488 GTB’ मॉडल लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपए है। कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह दुनिया भर में उपलब्ध कानूनी तौर पर सड़क पर चलने वाली सबसे तेज कार है। फरारी ग्लोबल बाजार में ग्राहकों को लुभाने के बाद इसे भारत में भी आजमाना चाहती है।

फरारी के लिए भारत अहम बाजार

फरारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के सेल्स कोऑर्डिनेटर ऑरेलिन सॉवर्ड ने बताया, ‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है, क्योंकि यह इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है और यहां पर फरारी कारों के फैन्स बड़ी संख्या में है।’ इसकी लॉन्चिंग के मौके पर सलेक्ट कार्स के डायरेक्टर यादुर कपूर ने कहा कि इटली के इस ब्रांड के उत्तर भारत में तमाम भरोसेमंद फैन हैं और इसके लॉन्च से कंपनी उन्हें नए बेहतरीन मॉडल की सवारी का मौका दे सकेगी।

महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार

फरारी 488 जीटीबी में 3.9 लीटर वी8 टर्बो इंजन लगा हुआ है। यह 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन इंजन लगा हुआ है। पावरफुल इंजन की वजह से यह अधिकतम 330 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 3 सेकंड का समय लगता है। जबकि 100 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार यह महज 5.3 सेकंड में बना सकती है। वहीं, इसके इंजन को फ्यूल एफिशिएंट बनाया गया है। यह 11.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement