Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रिटिश-भारतीय काउंसलरों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया

ब्रिटिश-भारतीय काउंसलरों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया

विभिन्न राजनीतिक दलों से संबद्ध 70 से अधिक ब्रिटिश-भारतीय काउंसलरों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया है।

Surbhi Jain
Updated : July 05, 2016 18:31 IST
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने पर भारत के पास होनी चाहिए आपात योजना: एसोचैम
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने पर भारत के पास होनी चाहिए आपात योजना: एसोचैम

नई दिल्ली। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के फैसले पर गुरुवार को जनमत संग्रह होना है और इसको लेकर बनी हुई अनिश्चित स्थिति से निपटने के लिए सरकार को एक आपात योजना तैयार करके रखनी चाहिए। इस जनमत संग्रह के परिणाम से वैश्विक वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचना लाजिमी है। यह बात उद्योग मंडल एसोचैम ने कही।

एसोचैम ने कहा, ब्रिटेन और यूरोपीय बाजारों में अनिश्चिता की स्थिति में मध्यम और दीर्घावधि का कोष भारतीय बाजारों का रूख कर सकता है लेकिन तत्काल अवधि में कुछ भी हो सकता है और एक विश्वसनीय अर्थव्यवस्था के तौर पर हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। उद्योग मंडल ने कहा कि उसे रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर पूर्ण विश्वास है कि इस तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य से वह निपट लेंगे। जनमत संग्रह के परिणामों में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने या उसमें बने रहने की आशंका के बीच उद्योग मंडल का मानना है कि इससे वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल हो सकती है।

ब्रिटिश-भारतीय काउंसलरों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया

विभिन्न राजनीतिक दलों से संबद्ध 70 से अधिक ब्रिटिश-भारतीय काउंसलरों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया है। उन्होंने इसको लेकर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह में 12 लाख भारतीय मूल के मतदाताओं के समर्थन का भी आह्वान किया है। 71 काउसंलरों ने कहा कि उनका विश्वास है कि 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ में बने रहने से ब्रिटेन को न केवल सुरक्षा बल्कि व्यापार में भी उल्लेखनीय रूप से लाभ होगा। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए जनमत संग्रह में मतदान करने को लेकर स्थानीय इलाकों में अभियान भी चलाया।

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद तथा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए दूत आलोक शर्मा ने कहा, ब्रिटेन में 12 लाख ब्रिटिश भारतीय मतदाता हैं और 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में हमारा वोट महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, यह साफ है कि ब्रिटिश-भारतीय समुदाय में कई लोग तथा कारोबारी इस बात से सहमत हैं कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में मतदान हमारे देश और समुदाय के लिए सही विकल्प है।

यह भी पढ़ें- Week Ahead: ब्रिटेन में रेफरेंडम के नतीजे, मानसून की प्रगति से निर्धारित होगी बाजार की चाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement