वाशिंगटन। फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन ने कहा कि धीमी घरेलू गतिविधियों और यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का असर होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने काफी अनिश्चितता है। येलेन ने आगाह किया कि यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में अगर ब्रिटेन मतदान करता है तो इसका बाजार के साथ आर्थिक ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
घरेलू स्तर पर धीमी नियुक्ति और निवेश तथा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान होने की स्थिति में वैश्विक बाजारों के जरिए जोखिम बढ़ेगा। येलेन ने संकेत दिया कि फेडरल रिजर्व अल्प अवधि में अमेरिकी वृद्धि को लेकर कम आशावादी हो गया है और ब्याज दर बढ़ाने की योजना को लेकर बहुत सावधानी से आगे बढ़ेगा। सीनेट बैंकिंग कमेटी के समक्ष अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस साल की शुरूआत में वृद्धि की गति धीमी थी और दूसरी तिमाही में इसमें तेजी आयी। इसके बावजूद आर्थिक वृद्धि असंतुलित है और इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है।
येलेन ने कहा, आर्थिक परिदृश्य को लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई है। श्रम बाजार तथा निवेश की कमजोर गति को देखते हुए वृद्धि के नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है और रेलू मांग कमजोर पड़ सकती है। येलेन ने कहा कि चीन में धीमी वृद्धि तथा सुधार के रास्ते में बाधा तथा ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने अथवा नहीं निकलने को लेकर गुरूवार को होने वाला जनमत संग्रह चुनौतियां हैं। ब्रिटेन में यदि पक्ष में मतदान होता है तो इससे यूरोप के आर्थिक रूपरेखा में उल्लेखनीय बदलाव आएगा।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में आशावादी, सुधरते माहौल पर जताया भरोसा