Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन से मोबाइल के महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी, 5 फीसदी तक महंगे होंगे फीचर फोन

चीन से मोबाइल के महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी, 5 फीसदी तक महंगे होंगे फीचर फोन

फीचर फोन की कीमतें पांच फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि चीन में कुछ कारखाने बंद होने की वजह से महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: July 03, 2016 17:03 IST
Pay More For Phone: चीन से मोबाइल के महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी, 5 फीसदी तक महंगे होंगे फीचर फोन- India TV Paisa
Pay More For Phone: चीन से मोबाइल के महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी, 5 फीसदी तक महंगे होंगे फीचर फोन

नई दिल्ली। फीचर फोन की कीमतें पांच फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि चीन में कुछ कारखाने बंद होने की वजह से महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी है। इसके कारण लागत बढ़ रही है। मोबाइल फोन उद्योग के संगठन इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) का मानना है कि फीचर फोन के दाम 3 से 5 फीसदी बढ़ेंगे, क्योंकि डिस्प्ले और बैटरी जैसे कलपुर्जे महंगे हो रहे हैं।

आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, डिस्प्ले और बैटरी फीचर फोन के दो महत्वपूर्ण कलपुर्जे हैं। चीन में एकीकरण की वजह से इनकी आपूर्ति पर दबाव है और साथ ही इन कलपुर्जों के दाम भी बढ़ रहे हैं। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार देश में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने के बावजूद अभी भी 60 फीसदी मोबाइल उपभोक्ता फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2016 तक देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 82.6 करोड़ थी।

Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 की कीमत घटा दी है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,990 रुपए से घटाकर 9,990 रुपए कर दी है। यानी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बाजार में फोन अभी दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement