Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MSP बढ़ाने से सरकार पर नहीं पड़ेगा ज्यादा बोझ, महंगाई में नहीं होगा इजाफा: SBI रिपोर्ट

MSP बढ़ाने से सरकार पर नहीं पड़ेगा ज्यादा बोझ, महंगाई में नहीं होगा इजाफा: SBI रिपोर्ट

SBI ने यह भी कहा है कि समर्थन मूल्य को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने पर महंगाई बढ़ने की आशंका ज्यादा नहीं है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : February 12, 2018 14:09 IST
SBI report on MSP
Fears regarding MSP scheme are exaggerated says SBI report

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने उन रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि खरीफ और रबी फसलों के समर्थन मूल्य को लागत से 1.5 गुना करने पर सरकार के खजाने पर बोझ पड़ेगा और महंगाई में इजाफा हो सकता है। SBI ने रिपोर्ट जारी कर रहा है कि इस योजना के लागू होने पर सरकार पर जितने खर्च का बोझ आने का अनुमान लगाया जा रहा है उसके मुकाबले एक चौथाई खर्च आएगा।

SBI की रिपोर्ट के मुताबिक फसल वर्ष 2016-17 (मार्केटिंग वर्ष 2017-18) के समर्थन मूल्य, खरीद आंकड़े और बाजार में न्यूनतम बाजार भाव को आधार मानें तो गेहूं के मामले में सरकार पर 2325 करोड़ रुपए का बोझ बनता है, वहीं न्यूनतम बाजार भाव की जगह अगर औसत बाजार भाव को आधार मानें तो सिर्फ 650 करोड़ रुपए का बोझ रह जाता है। इसी तरह न्यूनतम बाजार भाव के आधार पर धान के मामले में 1553 करोड़ रुपए, बाजरा के मामले में 2392 करोड़ रुपए और मक्का के मामले में 5042 करोड़ रुपए का बोझ बनता है। इन चारों फसलों का अतिरिक्त बोझ 11500 करोड़ रुपए से भी कम बैठ रहा है।

SBI ने यह भी कहा है कि समर्थन मूल्य को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने पर महंगाई बढ़ने की आशंका ज्यादा नहीं है। बल्कि मध्य प्रदेश में उड़द को लेकर हुए इस तरह के प्रयोग भावांतर भुगतान योजना के बाद बाजार में उड़द की कीमतें बढ़ने के बजाय घटने लगीं थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement