Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ शिकायतों का शीघ्र होगा निपटारा

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ शिकायतों का शीघ्र होगा निपटारा

सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ बढ़ती शिकायतों के निपटान की प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला किया है और इन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 31, 2016 21:12 IST
ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ शिकायतों का शीघ्र होगा निपटारा, सरकार ने शुरू की कोशिश
ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ शिकायतों का शीघ्र होगा निपटारा, सरकार ने शुरू की कोशिश

नयी दिल्ली। सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ बढ़ती शिकायतों के निपटान की प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला किया है और इन कंपनियों को आगाह किया है कि अगर वे ग्राहकों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देंगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार का कहना है कि फ्लिपकार्ट, श्‍याओमी, ओएलएक्स व बुकमाइऑफर सहित 46 ई-कॉमर्स उन ईमेल का जवाब नहीं दे रही हैं जो कि उन्हें ग्राहकों की शिकायतों के निपटान के बारे में भेजे जाते हैं।

E-commerce कंपनियों ने मांगी GST से छूट, सरकार रियायत देने के मूड में नहीं

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने यहां इस मुद्दे को उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान के समक्ष उठाया। इसके बाद इस बारे में उक्त फैसला किया गया। बैठक के बाद पासवान ने बताया कि वाणिज्य मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय को ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ अनेक शिकायतें मिल रही हैं। हमने इन शिकायतों के निपटान के तौर तरीकों पर चर्चा की। हमने ई कामर्स से जुड़ी शिकायतों पर संयुक्त रूप से ध्यान देने का फैसला किया।

दूसरी तिमाही में ई-कॉमर्स कंपनियों का वार्षिक आधार पर कारोबार 10 फीसदी घटा

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं और वह खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद या सेवाएं देने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतों से निपटने में बेहतर तालमेल के लिए दोनों मंत्रालयों के संयुक्त सचिव स्तरीय अधिकारियों का एक अलग प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement