Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसानों को 2016-17 में लघु अवधि ऋण 7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा

किसानों को 2016-17 में लघु अवधि ऋण 7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा

किसानों को चालू वित्त वर्ष में तीन लाख रुपए तक का लघु अवधि फसल ऋण 7 फीसदी की घटी ब्याज दर पर मिलेगा।

Dharmender Chaudhary
Published : July 05, 2016 21:19 IST
किसानों को 2016-17 में 7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, फसल के लिए तीन लाख रुपए देगी सरकार
किसानों को 2016-17 में 7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, फसल के लिए तीन लाख रुपए देगी सरकार

नई दिल्ली। किसानों को चालू वित्त वर्ष में तीन लाख रुपए तक का लघु अवधि फसल ऋण 7 फीसदी की घटी ब्याज दर पर मिलेगा। सरकार ने 2 फीसदी ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी। इसके अलावा जो किसान ऋण का भुगतान समय पर करेंगे उन्हें और सस्ती दर यानी 4 फीसदी ब्याज पर कर्ज मिलेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर ब्याज सहायता योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपए का एक साल की अवधि का ऋण 7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा। मंत्रिमंडल ने उन किसानों को 3 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज सहायता देने की मंजूरी दी है जो अपना ऋण समय पर चुकाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ब्याज सहायता योजना उन सभी किसानों के लिए होगी, जो 3 लाख रुपए का लघु अवधि का एक साल का कर्ज लेंगे।

सरकार ने बैंकों के लिए चालू वित्त वर्ष में कृषि ऋण का लक्ष्य 9 लाख करोड़ रुपए रखा है। 2015-16 में यह 8.5 लाख करोड़ रुपए था। किसानों पर ऋण भुगतान का बोझ कम करने के लिए सरकार ने 2016-17 के बजट अनुमान में ब्याज सहायता के रूप में 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ब्याज सहायता योजना का क्रियान्वयन पहले वित्त मंत्रालय करता था। इस साल से इसे कृषि मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चीनी मिलों ने गन्ना किसानों के 92 फीसदी बकाए का किया भुगतान, 4225 करोड़ रुपए का बकाया शेष

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 50 से ज्यादा देशों ने किसानों पर खर्च किए सालाना 585 अरब डॉलर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement