नई दिल्ली। 2 साल से अपनी कीमतों को लेकर सुर्खियां बरोट रही तुअर दाल एक बार फिर से भाव को लेकर चर्चा में है। केंद्र सरकार ने इस साल तुअर के लिए जो समर्थन मूल्य (MSP) तय किया हुआ है उसके मुकाबले किसानों को करीब 2200 रुपए कम भाव मिल रहा है। ऐसे में तुअर की फसल से कम फायदा देखते हुए किसानों ने इस साल इसकी खेती घटा दी है।
केंद्र सरकार ने 2017-18 खरीद सीजन के लिए तुअर का समर्थन मूल्य 5,450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है जिसमें 200 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी शामिल है। लेकिन मंडियों में इसके भाव को देखें तो वह समर्थन मूल्य के नजदीक भी नहीं दिख रहा। तुअर के कारोबार के लिए देशभर में सबसे बड़ी मंडी कर्नाटक के गुलबर्गा में मंगलवार को इसका न्यूनतम भाव 3,222 रुपए और अधिकतम भाव 3,750 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। यानि किसानों को समर्थन मूल्य के मुकाबले प्रति क्विंटल 1,700 रुपए से लेकर 2,228 रुपए कम मिले हैं।
यह भी पड़ें: दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम पहुंचे 100 रुपए/किलो तक, भारी बारिश से आवक हुई कम
कम भाव को देखते हुए इस साल किसानों ने तुअर की खेती को घटा दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अबतक देशभर में तुअर की जितनी भी बुआई हुई है वह पिछल साल के मुकाबले करीब 7 लाख हेक्टेयर कम है। आंकड़ों के मुताबिक 21 जुलाई तक देशभर में 29.32 लाख हेक्टेयर में इसकी फसल दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 36.30 लाख हेक्टेयर में बुआई हो गई थी।
कम बुआई की वजह से आगे चलकर तुअर की पैदावार पर असर पड़ सकता है, ऐसे में उत्पादन घटा तो फिर से सप्लाई पर असर पड़ेगा और कीमतों में इजाफा हो सकता है।