Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सावधान! FASTag को लेकर चेतावनी जारी हुई, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

सावधान! FASTag को लेकर चेतावनी जारी हुई, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

FASTag को लेकर चेतवनी जारी कर दी गई है। अगर आपने भी अपनी कार/स्कूटर/मोटरसाइकल या अन्य वाहनों में FASTag हाल फिलहाल में खरीदा है या खरीदने वाले है तो आप सावधान हो जाएं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 08, 2021 16:15 IST
सावधान! FASTag को लेकर NHAI ने जारी की चेतावनी, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर- India TV Paisa

सावधान! FASTag को लेकर NHAI ने जारी की चेतावनी, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली: FASTag को लेकर चेतवनी जारी कर दी गई है। अगर आपने भी अपनी कार/स्कूटर/मोटरसाइकल या अन्य वाहनों में FASTag हाल फिलहाल में खरीदा है या खरीदने वाले है तो आप सावधान हो जाएं। FASTag नकली बेचा जा रहा है। इसे लेकर NHAI की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने यह चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक नकली FASTag बेचे जा रहे है। यह FASTag देखने में असली लगते है लेकिन यह नकली है। अगर आप नकली FASTag लगाकर टोल पर पहुंचे तो आपको उसके इस्तेमाल से टोल क्रॉस नही करने दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि असली FASTag आप https://ihmcl.co.in/ या MyFastag App से खरीद सकते है।

इसके अलावा आप FASTag को लिस्टेड बैंकों और बिक्री एजेंटों के ऑथोराइज्ड सेल्स प्वाइंट से भी खरीदा सकते है। अगर आप FASTag से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते है तो IHMCL वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है। इसके आलावा आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके या etc.nodal@ihmcl.com पर लिखकर नकली FASTag की शिकायत कर सकते हैं।

पेटीएम से ऐसे ऑर्डर करें फास्टैग

पेटीएम से फास्टैग ऑर्डर करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पेज पर दिख रहे ऑप्शन में फास्टैग दिखेगा। इसपर क्लिक करें। इसके बाद आपको फास्टैग का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें और अपना वाहन पंजीकरण नंबर लिखें। इसके बाद अपने वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) के सामने की तस्वीर और पीछे की तस्वीर अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि आरसी की तस्वीरों का आकार 2 एमबी से अधिक न हो। 

खरीदने के लिए आपको 500 रुपए देने होंगे

पेमेंट के लिए रजिस्टर्ड पेटीएम मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपने पेटीएम आकाउंट में जाएं और वॉलेट से पेमेंट कर दें। अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे मौजूद रहें इसे सुनिश्चित करें ताकि टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए ऑटोमेटिक रूप से पैसे कटते रहें। दस्तावेजे के सत्यापन के बाद आपको पेटीएम FASTag जारी किया जाएगा।

सावधान! FASTag को लेकर NHAI ने जारी की चेतावनी, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

Image Source : INDIATV
सावधान! FASTag को लेकर NHAI ने जारी की चेतावनी, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर

कैसे करें रिचार्ज

इसके लिए आपको यूजर आईडी और वॉलेट आईडी से पहले FASTag portal पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको 'payment and topup' का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद 'Recharge' पर क्लिक करें और  जिस वॉलेट आईडी में आप पैसे जमा करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। यदि FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि टोल भुगतान के लिए आपके FASTag जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त पैसे हो। हालांकि, अगर आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो इसे विभिन्न माध्यमों जैसे चेक के माध्यम से या UPI, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, NEFT,नेट बैंकिंग के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। 

इसके लिए आपको यूजर आईडी और वॉलेट आईडी से पहले FASTag portal पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको 'payment and topup' का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद 'Recharge' पर क्लिक करें और  जिस वॉलेट आईडी में आप पैसे जमा करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। यदि FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि टोल भुगतान के लिए आपके FASTag जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त पैसे हो। हालांकि, अगर आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो इसे विभिन्न माध्यमों जैसे चेक के माध्यम से या UPI, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, NEFT,नेट बैंकिंग के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement