Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फेसबुक के जरिए घर बुला सकेंगे डॉक्टर, ब्यूटीशियन से लेकर मैकेनिक तक, शुरू हुई ‘सर्विस’

फेसबुक के जरिए घर बुला सकेंगे डॉक्टर, ब्यूटीशियन से लेकर मैकेनिक तक, शुरू हुई ‘सर्विस’

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नया फीचर ‘सर्विस’ की शुरु किया है। इसके तहत आप मोटरसाइकिल सर्विस और डेन्टिस्ट को बुला सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 17, 2015 13:58 IST
फेसबुक के जरिए घर बुला सकेंगे डॉक्टर, ब्यूटीशियन से लेकर मैकेनिक तक, शुरू हुई ‘सर्विस’- India TV Paisa
फेसबुक के जरिए घर बुला सकेंगे डॉक्टर, ब्यूटीशियन से लेकर मैकेनिक तक, शुरू हुई ‘सर्विस’

नई दिल्ली। सोशल मीडिया अब सिर्फ चैट करने के लिए नहीं बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी काम आएगा। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नया फीचर ‘सर्विस’ की शुरु किया है। इसके तहत आप घर बैठे 80 तरह की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसमें प्लंबर, स्पा, ब्यूटीशियन और पर्सनल केयर, हेल्थ और फिटनेस, मैकेनिक जैसी सर्विस शामिल है।

फेसबुक ने शुरु की 80 सर्विस

कुल मिलाकर फेसबुक ने 80 कैटेगरी जैसे मनोविज्ञान, मोटरसाइकिल सर्विस, डेन्टिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, डीजे और पब्लिशर्स के लिए सर्विस शुरू की है। इससे उपभोक्ता सर्विस के लिए सिर्फ अपने शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया में कहीं से सर्विस ले सकते हैं। फेसबुक ने कहा कि भारत के शहरों में सर्विस के लिए रेटिंग की सुविधा नहीं है। इसलिए उपभोक्ता को पता नहीं चल पाता है कि कोन अच्छी और सस्ती सर्विस दे रहा है। ऐसे में हम अपने उपभोक्ता को सर्विस प्रोवाइड करने में मदद करेंगे।

अमेजन पहले शुरू कर चुका है ये सर्विस

अमेजन ने मार्च में अमेरिका के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, जिसके तहत प्लंबर, एलेक्ट्रीशन्स और अन्य हाउसहोल्ड प्रोफेशनल्स को बुक किए जा सकते हैं। अमेजन ने 700 सर्विस के लिए ये प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है। कंपनी सैन फ्रांसिस्को, सिएटल और न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों के आसपास अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। फेसबुक की सीधी टक्कर क्विकर और जस्ट डायल जैसी कंपनियों से होगी। हालांकि क्विकर ग्राहकों अपना समान बेचने और खरीदने का मौका देता है। वहीं, जस्ट डायल सर्विस प्रोवाइडर का नंबर उपलब्ध करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement