Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Facebook ने की पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारत विरोधी सैकड़ों फर्जी एकाउंट्स को किया डिलीट

Facebook ने की पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारत विरोधी सैकड़ों फर्जी एकाउंट्स को किया डिलीट

कंपनी ने अपनी आतंरिक जांच में इस नेटवर्क को संदेहजनक पाया जिसका व्यवहार क्षेत्र में अप्रामाणिक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 02, 2020 14:14 IST
Facebook Says It Removed Networks Of Fake Accounts In Pakistan- India TV Paisa
Photo:NYTIMES

Facebook Says It Removed Networks Of Fake Accounts In Pakistan

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया दिग्‍गज फेसबुक ने कहा कि उसने ऐसे 453 एकाउंट्स, 103 पेज, 78 ग्रुप और 107 इंस्टाग्राम एकाउंट्स को अपने प्‍लेटफॉर्म से हटा दिया है, जिनका संचालन पाकिस्तान से किया जा रहा था और इनके द्वारा मूलत: भारत में भ्रामक व गलत जानकारियों का प्रसार किया जा रहा था।

ये ज्यादातर फर्जी नामों से बने हुए एकाउंट्स थे, जिनमें भारत से भी कुछ लोगों के होने का दावा किया जा रहा है। ये कंटेंट पोस्ट करने के साथ ही भारतीय सेना के कुछेक फैन पेज और ग्रुप को भी मैनेज करते थे।

फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा कि ये प्राथमिक तौर पर हिंदी और अंग्रेजी में स्थानीय खबरें और वर्तमान में हो रही घटनाओं के अलावा मीम्स भी पोस्ट करते थे। इनके द्वारा पाकिस्तान और भारत में राजनीतिक मुद्दों की भी जानकारी दी जाती थी, जिनमें चीन के प्रति भारत की नीतियां, भारतीय सेना, भारत सरकार और इनके द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की निंदा इत्यादि विषय शामिल रहे हैं।

कंपनी ने अपनी आतंरिक जांच में इस नेटवर्क को संदेहजनक पाया जिसका व्यवहार क्षेत्र में अप्रामाणिक है। फेसबुक ने अपने समन्वित अमानवीय व्यवहार रिपोर्ट (अगस्त 2020) में कहा, कि हम इस तरह की गतिविधियों को ढूंढ़कर, उन्हें हटाए जाने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि यह एक निरंतर जारी रहने वाला प्रयास है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement