मुफ्त में नहीं मिलेगा इंटरनेट
फेसबुक की एक्सप्रेस Wi-Fi सर्विस फ्री नहीं है। कंपनी लोकल हॉट-स्पॉट के जरिए सस्ता, तेज और विश्वसनीय इंटरनेट गांवों तक पहुंचाना चाहती है। यदि कंपनी सफल होती है तो भारत के ग्रामीण इलाकों में तेज इंटरनेट पहुंचेगा जिससे सरकार के डिजिटल इंडिया पहल को भी बढ़ावा मिलेगा। फेसबुक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर एक्सप्रेस Wi-Fi सर्विस को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना चाहता है। हालांकि सोशल साइट ने अभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। फेसबुक इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी एक्सप्रेस Wi-Fi सर्विस का परीक्षण कर रहे हैं और हमारा मकसद है कि ग्राहकों तक तेज और सस्ता इंटरनेट पहुंचा सकें।
24X7 आपस में जुड़े रहेंगे लोग
फेसबुक ने ग्रामीण बाजारों के लिए एक सुनिर्धारित सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिसकी मदद से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और व्यवसाई अपना कारोबार छोटे जगहों पर भी कर सके। इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छा नेटवर्क मिलेगा और वह 24X7 आपस में जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि नेट न्यूट्रलिटी के उल्लंघन की वजह से फेसबुक को भारत में फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को बंद करना पड़ा।
गूगल दे रहा है फ्री इंटरनेट
दूसरी ओर, नीलगिरि प्रोजेक्ट के तहत गूगल और भारतीय रेल देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस की शुरूआत की है। जुलाई 2016 तक 19 रेलवे स्टेशनों पर 20 लाख से अधिक लोगों ने फ्री इंटरनेट का फायदा उठाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 400 स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस दी जाएगी। इस वजह से फेसबुक के लिए इंटरनेट बाजार पर कब्जा करना आसान नहीं होगा।
Source: Trak.in