Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट

भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट

फेसबुक ग्रामीण बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में Wi-Fi हॉट-स्पॉट लगाने की तैयारी कर रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated : August 10, 2016 10:21 IST
नई दिल्ली। फ्री बेसिक्स पर मुंह की खाने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ग्रामीण बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में Wi-Fi हॉट-स्पॉट लगाने की तैयारी कर रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फेसबुक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल के साथ मिलकर एक्सप्रेस Wi-Fi प्रोजेक्ट कर चुकी है जिसके अंतर्गत देशभर में 125 जगहों पर हॉट-स्पॉट स्थापित किए चुके हैं। बीएसएनएल के साथ की गई इस छोटी सी शुरूआत के बाद अब फेसबुक कमर्शियल लॉन्च करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। इसके लिए कंपनी विभिन्न आईएसपीएस (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स) से बातचीत शुरू कर चुकी है। भले ही इसे फेसबुक की स्ट्रेटजी रूप में देखा जा रहा हो लेकिन इसका सीधा फायदा लोगों को होगा।

मुफ्त में नहीं मिलेगा इंटरनेट

फेसबुक की एक्सप्रेस Wi-Fi  सर्विस फ्री नहीं है। कंपनी लोकल हॉट-स्पॉट के जरिए सस्ता, तेज और विश्वसनीय इंटरनेट गांवों तक पहुंचाना चाहती है। यदि कंपनी सफल होती है तो भारत के ग्रामीण इलाकों में तेज इंटरनेट पहुंचेगा जिससे सरकार के डिजिटल इंडिया पहल को भी बढ़ावा मिलेगा। फेसबुक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर एक्सप्रेस Wi-Fi सर्विस को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना चाहता है। हालांकि सोशल साइट ने अभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। फेसबुक इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी एक्सप्रेस Wi-Fi सर्विस का परीक्षण कर रहे हैं और हमारा मकसद है कि ग्राहकों तक तेज और सस्ता इंटरनेट पहुंचा सकें।

24X7 आपस में जुड़े रहेंगे लोग

फेसबुक ने ग्रामीण बाजारों के लिए एक सुनिर्धारित सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिसकी मदद से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और व्यवसाई अपना कारोबार छोटे जगहों पर भी कर सके। इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छा नेटवर्क मिलेगा और वह 24X7 आपस में जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि नेट न्यूट्रलिटी के उल्लंघन की वजह से फेसबुक को भारत में फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को बंद करना पड़ा।

गूगल दे रहा है फ्री इंटरनेट

दूसरी ओर, नीलगिरि प्रोजेक्ट के तहत गूगल और भारतीय रेल देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस की शुरूआत की है। जुलाई 2016 तक 19 रेलवे स्टेशनों पर 20 लाख से अधिक लोगों ने फ्री इंटरनेट का फायदा उठाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 400 स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस दी जाएगी। इस वजह से फेसबुक के लिए इंटरनेट बाजार पर कब्जा करना आसान नहीं होगा।

Source: Trak.in

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement