Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फेसबुक मैसेंजर ऐप का यूजर बेस हुआ 80 करोड़ के पार, तेजी से बढ़ रहे हैं इसके यूजर्स

फेसबुक मैसेंजर ऐप का यूजर बेस हुआ 80 करोड़ के पार, तेजी से बढ़ रहे हैं इसके यूजर्स

फेसबुक मैसेंजर एप्‍लीकेशन का उपयोग करने वालों की संख्‍या 80 करोड़ के स्‍तर को पार कर चुकी है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 08, 2016 16:19 IST
फेसबुक मैसेंजर ऐप का यूजर बेस हुआ 80 करोड़ के पार, तेजी से बढ़ रहे हैं इसके यूजर्स- India TV Paisa
फेसबुक मैसेंजर ऐप का यूजर बेस हुआ 80 करोड़ के पार, तेजी से बढ़ रहे हैं इसके यूजर्स

सैन फ्रांसिस्‍को। फेसबुक मैसेंजर एप्‍लीकेशन का उपयोग करने वालों की संख्‍या 80 करोड़ के स्‍तर को पार कर चुकी है। एक नई स्‍टडी के मुताबिक 2015 में ये सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई है। 2015 में फेसबुक टॉप स्‍मार्टफोन मैसेंजर एप्‍लीकेशन रही, जिसके प्रति माह 12.6 करोड़ औसत यूनिक यूजर रहे थे। ग्‍लोबल रिसर्च फर्म नीलसन की रिपोर्ट के मुताबिक यह दूसरी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय आईओएस ऐप रही, जिसके जरिये 10 अरब फोटो यूजर्स के बीच शेयर किए गए।

सबसे ज्‍यादा सालाना आधार पर बदलावा ली ऐप फेसबुक मैसेंजर रही, जिसके यूजर्स की संख्‍या 2014 की तुलना में 31 फीसदी बढ़ी है और एप्‍पल म्‍यूजिक ने इस दौरान 26 फीसदी ग्रोथ हासिल की है। 2014 में फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स की संख्‍या 55 करोड़ थी। फेसबुक के मैसेंजिंग प्रोडक्‍ट हेड डेव मारकस ने एक ऑनलाइन पोस्‍ट में कहा कि मैसेंजर टीम का मिशन है कि मैसेंजर को पूरी दुनिया में लोगों और बिजनेस के लिए बातचीत करने का सबसे बेहतर स्‍थान बनाया जाए।

उन्‍होंने आगे कहा कि फेसबुक मैसेंजर को बातचीत के अलावा दोस्‍तों को पैसे भेजना और उनसे धन हासिल करने की क्षमता भी प्रदान की गई है, एक्‍सप्रेशन ऐप के लिए मैसेंजर प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च किया गया है और वे को अपडेटेड किया गया है जिससे आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। फेसबुक ने मैसेंजर में एम डिजिटल वर्चुअल असिस्‍टेंट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। उन्‍होंने कहा कि इस साल के अंत तक उबर के साथ मिलकर फेसबुक अपना ट्रांसपोर्टेशन प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च कर देगा। फेसबुक ने 2011 में मैसेंजर को तैयार किया था, इसके जरिये यूजर्स अपने स्‍मार्टफोन से ऐप को डाउनलोड कर अपने प्राइवेट मैसेंज भेज सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement