Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डाटा सुरक्षा में असफल रहने पर Facebook पर लगा 45577869 रुपए का जुर्माना, ब्रिटेन की मीडिया समिति ने उठाया कदम

डाटा सुरक्षा में असफल रहने पर Facebook पर लगा 45577869 रुपए का जुर्माना, ब्रिटेन की मीडिया समिति ने उठाया कदम

ब्रिटेन की मीडिया समित ने फेसबुक पर 5,00,000 पौंड यानी (4,55,77,869 रुपए) का जुर्माना लगाया है। फेसबुक पर यह जुर्माना उसके उपयोगकर्ताओं से संबंधित डाटा को सुरक्षित रखने में विफल रहने पर लगाया गया है है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 11, 2018 19:47 IST
Facebook

Facebook

लंदन। ब्रिटेन की मीडिया समित ने फेसबुक पर 5,00,000 पौंड यानी (4,55,77,869 रुपए) का जुर्माना लगाया है। फेसबुक पर यह जुर्माना उसके उपयोगकर्ताओं से संबंधित डाटा को सुरक्षित रखने में विफल रहने पर लगाया गया है। ब्रिटिश संसद की मीडिया समिति ने इस मामले की जांच की थी। समिति के चेयरमैन डैमियन कोलिन्स ने कहा कि उपयोक्ताओं की जानकारियां सुरक्षित रखने में असफल रहने के कारण फेसबुक पर पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है।

कोलिन्स ने कहा कि सूचना आयुक्त कार्यालय ने पाया कि फेसबुक ने लोगों की जानकारियां सुरक्षित रखने में असफल रहकर कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक को अब अपनी आंतरिक जांच की रिपोर्ट सूचना आयुक्त कार्यालय, हमारी समिति तथा अन्य प्रासंगिक जांच प्राधिकरणों के समक्ष पेश करना चाहिए।

दरअसल, यह मामला यूरोपीय संघ से बाहर होने के मुद्दे पर 2016 में किए गए एक जनमत संग्रह से जुड़ा है, जिसमें यह जांच की जा रही थी कि क्या इसके लिए दोनों पक्षों ने अभियान चलाने के लिए लोगों की निजी जानकारी का अपने पक्ष में उपयोग किया या नहीं।

सूचना आयुक्त के कार्यालय की जांच मुख्यत: इस साल की शुरुआत में शुरू हुई जब यह खबर सामने आयी कि एक ऐप ने दुनियाभर में फेसबुक के डाटा में सेंध लगाकर लाखों लोगों की जानकारियां चुरायी हैं। इस जांच की प्रगति रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया था कि फेसबुक पर डाटा सुरक्षा कानून के तहत डाटा चोरी होने के लिए अधिकतम जुर्माना लगाया जाए।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने स्वीकार किया था कि ब्रिटेन की एक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने उसके डाटाबेस में सेंधमारी कर 8.7 करोड़ लोगों से जुड़े आंकड़े चुराए हैं।

कंपनी उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के चुनाव अभियान के लिए काम कर रही थी। कैंब्रिज एनालिटिका ने इस आरोप को खारिज किया है लेकिन कंपनी के कारोबार में भारी कमी आई है और उसने अमेरिका और ब्रिटेन में स्वैच्छिक तौर पर दिवाला कारवाई के लिए आवेदन किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement