नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने विवादास्पद फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को भारत में बंद करने की घोषणा की है। फेसबुक ने यह फैसला टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई की ओर से नेट न्यूट्रैलिटी के पक्ष में सुनाए गए फैसले के बाद लिया है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने ई-मेल से भेजे जवाब में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, फ्री बेसिक्स भारत में लोगों के लिए अब उपलब्ध नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- अब फेसबुक प्रोफाइल पर फोटो की जगह लगा सकेंगे वीडियो, एप्पल यूजर्स के लिए शुरू हुई सर्विस
फेसबुक के इस कदम से देश में नेट निरपेक्षता को बड़ा बल मिलने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी ने यह कदम दूरसंचार नियामक के उस नए नियम के बाद उठाया है, जिसमें दूरसंचार कंपनियों को डेटा योजनाओं के लिए अलग-अलग शुल्क लगाने से रोक दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए किस शहर में 4जी प्लान की क्या है कीमत
4G data plans
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Apple, Google और Facebook कमाती हैं हर सेकेंड 2000 डॉलर, प्रॉफिट के मामले में ऑयल कंपनियों को भी छोड़ा पीछे
फेसबुक के इस कार्यक्रम की बहुत आलोचना हो रही थी। कंपनी इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर उनके ग्राहकों को बुनियादी इंटरनेट पहुंच नि:शुल्क उपलब्ध कराती है। आलोचक कंपनी की इस पहल को नेट निरपेक्षता के उस सिद्धांत का उल्लंघन मानते हैं, जो कि सभी को इंटरनेट की समान पहुंच की बात करता है। फेसबुक ने भारत में अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत रिलांयस कम्युनिकेशंस के साथ की थी। लेकिन ट्राई के निर्देश के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पिछले साल दिसंबर में सेवा को स्थगित कर दिया था।