Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. My first video के नाम से Facebook एकाउंट पर आया स्‍पैम, यूजर्स को हो रही है परेशानी

My first video के नाम से Facebook एकाउंट पर आया स्‍पैम, यूजर्स को हो रही है परेशानी

यह दिक्कत शुक्रवार की सुबह से सामने आ रही है। इसमें किसी यूजर के अकाउंट से अपने आप एक मैसेज बनकर दूसरे यूजर्स के मैसेज इनबॉक्स में डिलीवर हो रहा है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 08, 2016 17:17 IST
Spam Attack: My first video के नाम से Facebook एकाउंट पर आया स्‍पैम, यूजर्स को हो रही है परेशानी- India TV Paisa
Spam Attack: My first video के नाम से Facebook एकाउंट पर आया स्‍पैम, यूजर्स को हो रही है परेशानी

नई दिल्‍ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यूजर्स को एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत शुक्रवार की सुबह से सामने आ रही है। इसमें किसी यूजर के अकाउंट से अपने आप एक मैसेज बनकर दूसरे यूजर्स के मैसेज इनबॉक्स में डिलीवर हो रहा है। इस मैजेस में लिखा है My First Video. इस मैसेज पर किसी दूसरे यूजर की ओर से क्लिक कर देने के बाद यह स्‍पैम उस अकाउंट पर भी अटैक कर दे रहा है। इसके बाद उस यूजर के अकाउंट से यही मैसेज दूसरे लोगों को जा रहे हैं।

यूजर्स ने शुरू किया स्टेट्स डालना

इस दिक्कत का सामना जैसे ही यूजर्स ने किया तो वे लोग अपनी टाइमलाइन पर स्टेट्स डालकर और लोगों को आगाह करने लगे। इन मैसेज में लोग लिख रहे हैं कि कृपया मेरे अकाउंट से आने वाले किसी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें वर्ना यह वायरस आपके अकाउंट पर भी अटैक कर सकता है।

अटैक पर फेसबुक का कोई रिएक्शन नहीं

फेसबुक की ओर से अभी तक इस संबंध में किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

तस्‍वीरों में देखिए स्‍पैम का अटैक और लोगों का स्‍टेट्स

Facebook

manish  IndiaTV Paisa

dinesh  IndiaTV Paisa

ankit  IndiaTV Paisa

अटैक से बचने के लिए क्या करें यूजर्स

टेक एक्‍सपर्ट अरुण लस्‍कर का कहना है कि फेसबुक यूजर्स अपनी टाइमलाइन सेटिंग को चेंज कर इस स्‍पैमिंग को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर टैगिंग और टाइमलाइन ऑप्‍शन में जाकर फ्रेंड्स की जगह ओनली मी का ऑप्‍शन क्लिक करना होगा। इसके अलावा नए एप को परमिशन देने से पहले यह जरूर देख लें कि कहीं वह Werewolf escape के नाम से तो नहीं हैं। अरुण का कहना है कि स्‍पैम Werewolf escapeसाइट से आ रहा है।

जुकरबर्ग ने आज ही की थी नई सेवा शुरू करने की घोषणा

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आज सुबह ही अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि हर महीने दुनियाभर के 90 करोड़ लोग फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करते हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम नया फीचर शुरू कर रहे हैं, जिसमें आप किसी नए यूजर से पहली बार मिलने पर आसानी से बातचीत शुरू कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement