Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान

छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान

एलायंस एयर छोटे शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के सिलसिले में 20 और एटीआर विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।

Manish Mishra
Updated : April 03, 2017 9:40 IST
छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान
छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान

नई दिल्ली एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर की चालू वित्त वर्ष में अपने बेड़े को तिगुना करने की योजना है। कंपनी छोटे शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के सिलसिले में 20 और एटीआर विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि

अगले दो साल में एलायंस एयर का मकसद अपने बेड़े की संख्या बढ़ाकर 50 एटीआर विमान करना है।

यह भी पढ़ें : GST : 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पर बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, नहीं मिलेगी जमानत

उन्होंने कहा कि हम सितंबर में 10 एटीआर 72-600 विमान को शामिल करेंगे। हमारी चालू वित्त वर्ष में 10 एटीआर विमान लीज पर लेने की योजना है। आने वाले वर्ष में हम अन्य 10 से 20 एटीआर खरीदने की उम्मीद कर रहे हैं। दस नए एटीआर को 12 साल के लिए लीज पर लिया जा रहा है। फिलहाल एयर इंडिया की अनुषंगी के बेड़े में आठ एटीआर 72-600 (70 सीट) तथा दो एटीआर 42-420 (48 सीट) विमान हैं।

यह भी पढ़ें : हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका

हाल ही में केंद्र ने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का हर नागरिक (उड़ान) के तहत 128 मार्गों में से 15 का आवंटन किया है। इसके तहत एक घंटे की उड़ान के लिए किराया 2,500 रुपए तय है और सरकार इसे व्यवहारिक बनाने के लिए फाइनेंस भी उपलब्ध करा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement