नई दिल्ली। देश से व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात पिछले महीने अगस्त में 45.76 प्रतिशत बढ़कर 33.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले अगस्त, 2020 में निर्यात 22.83 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में व्यापारिक वस्तुओं का आयात 51.72 प्रतिशत बढ़कर 47.09 अरब डॉलर रहा। इस प्रकार अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 13.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.2 अरब डॉलर रहा था।
वहीं अगस्त के महीने में कुल (व्यापारिक वस्तुओं और सेवाएं) निर्यात पिछले साल के मुकाबले 33.99 प्रतिशत बढ़कर 52.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अगस्त 2020 में ये आंकड़ा 38.96 अरब डॉलर पर था। कोरोना संकट से पहले अगस्त 2019 में एक्सपोर्ट 43.54 अरब डॉलर के स्तर पर था। वहीं इसी अवधि में कुल आयात पिछले साल के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 58.57 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। ये अगस्त 2019 के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा रहा है। वहीं कुल आयात (व्यापारिक वस्तुओं और सेवाएं) 58.57 अरब डॉलर के स्तर पर हैं। ये पिछले साल के मुकाबले 45.38 प्रतिशत ज्यादा है।
चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त, 2021 में कुल निर्यात (व्यापारिक वस्तुओं और सेवाएं) 67.33 प्रतिशत बढ़कर 164.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 98.06 अरब डॉलर रहा था। वहीं, अप्रैल-अगस्त, 2021 के दौरान आयात 219.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले पांच माह में 121.42 अरब डॉलर रहा था।