Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रहेगा निर्यात का आंकड़ा, सुधर रहे हैं हालात

पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रहेगा निर्यात का आंकड़ा, सुधर रहे हैं हालात

निर्यात में कुछ सुधार के संकेतों के बीच वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उम्मीद जताई कि पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रहेगा निर्यात का आकड़ा।

Abhishek Shrivastava
Updated : November 25, 2016 15:36 IST
पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रहेगा निर्यात का आंकड़ा, सुधर रहे हैं हालात
पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रहेगा निर्यात का आंकड़ा, सुधर रहे हैं हालात

नई दिल्‍ली। निर्यात में कुछ सुधार के संकेतों के बीच वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में निर्यात कारोबार में नियमित रूप से सुधार आएगा। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अधिक रहेगा निर्यात का आंकड़ा।

  • सीतारमण ने कहा, पेट्रोलियम आधारित उत्पादों सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति सुधरती दिख रही है।
  • ऐसे में मुझे उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है कि निर्यात में स्थिरता आएगी।

यह भी पढ़ें : अदालत ने कच्चे तेल के निर्यात के अनुरोध वाली केयर्न इंडिया की याचिका खारिज की

  • यह पूछे जाने पर कि क्या इस साल निर्यात पिछले वर्ष से अधिक रहेगा, सीतारमण ने कहा कि निश्चित रूप से।
  • पिछले साल निर्यात हर महीने गिर रहा था। अब यह बढ़ रहा है। जून में इसमें मामूली वृद्धि दर्ज हुई।
  • अक्‍टूबर में यह 9.59 प्रतिशत बढ़ा, जो छोटा आंकड़ा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हम इस रफ्तार को कायम रख पाएंगे।
  • चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्‍टूबर अवधि में निर्यात 0.17 प्रतिशत घटकर 154.91 अरब डॉलर रह गया।
  • वित्त वर्ष 2015-16 में निर्यात 262.29 अरब डॉलर रहा था।
  • निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात 280 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है।
  • इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम, रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन से अक्‍टूबर में निर्यात लगातार दूसरे महीने बढ़ा।
  • माह के दौरान निर्यात में 9.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement