नयी दिल्ली: देश का निर्यात नवंबर महीने में अब तक 18.8 प्रतिशत बढ़कर 20.01 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मंत्रालय ने एक से 21 नवंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामान, रसायन तथा रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है। हालांकि नवंबर के पहले तीन सप्ताह में आयात भी 45.34 प्रतिशत बढ़कर 35.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 24.15 अरब डॉलर रहा था।
चालू वित्त वर्ष में निर्यात वृद्धि की रफ्तार अच्छी चल रही है। ऐसे में 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। अक्टूबर में निर्यात 43 प्रतिशत के उछाल के साथ 35.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। वहीं माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 19.73 अरब डॉलर रहा था। नवंबर में अब तक जिन निर्यात क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है उनमें पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग सामान, सूती धागे, रत्न एवं आभूषण, रसायन, प्लास्टिक और समुद्री उत्पाद शामिल हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में कुल निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55.13 प्रतिशत बढ़कर 233.54 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात 78.16 प्रतिशत के उछाल से 331.39 अरब डॉलर और व्यापार घाटा 97.85 अरब डॉलर रहा है।