Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फरवरी में निर्यात 17 फीसदी बढ़ा, सोने के आयात में 145 फीसदी की बढ़ोतरी

फरवरी में निर्यात 17 फीसदी बढ़ा, सोने के आयात में 145 फीसदी की बढ़ोतरी

फरवरी में भारत का निर्यात 17.48 फीसदी बढ़कर 24.5 अरब डॉलर पहुंच गया। यह लगातार छठा महीना है जब निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Dharmender Chaudhary
Published : March 15, 2017 20:27 IST
Trade Deficit: फरवरी में निर्यात 17 फीसदी बढ़ा, सोने के आयात में 145 फीसदी की बढ़ोतरी
Trade Deficit: फरवरी में निर्यात 17 फीसदी बढ़ा, सोने के आयात में 145 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। फरवरी में भारत का निर्यात 17.48 फीसदी बढ़कर 24.5 अरब डॉलर पहुंच गया। यह लगातार छठा महीना है जब निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और कैमिकल्स के निर्यात में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, निर्यात के साथ आयात भी बढ़ा है जिसकी वजह से व्यापार घाटा का बढ़कर 8.89 अरब डॉलर हो गया। वहीं, फरवरी में सोने के आयात में 148.57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।        

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2016 के बाद से निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन पहली बार महने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल किया है।

गहरी हुई आयात-निर्यात की खाई

  • निर्यात के मामले में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है वहीं आयात के मार्चे पर मायूसी हाथ लगी है।
  • फरवरी में आयात 21.76 फीसदी बढ़कर 33.38 अरब डॉलर पहुंच गया है।
  • इसकी वजह से व्यपार घाटा 8.89 अरब डॉलर हो गया है जो कि पिछले साल 6.57 अरब डॉलर था।

पूरे वित्त वर्ष में घटा आयात, बढ़ा निर्यात

  • चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-फरवरी के दौरान निर्यात 2.52 फीसदी बढ़कर 245.4 अरब डॉलर हो गया है।
  • दूसरी ओर इस दौरान आयात 3.67 फीसदी घटकर 340.7 अरब डॉलर रह गया है।
  • 11 महीने के दौरान व्यापार घाटा 114.3 अरब डॉलर से घटकर 95.28 अरब डॉलर पर आ गया है।

ऑयल और सोने की वजह से बढ़ा व्यापार घाटा

  • फरवरी में ऑयल का आयात 60 फीसदी बढ़कर 7.68 अरब डॉलर रहा।
  • वहीं, नॉन-ऑयल आयात 13.65 फीसदी बढ़कर 25.7 अरब डॉलर हो गया है।
  • इतना ही नहीं सोने का आयात कई गुना बढ़ा है।
  • फरवरी में सोने का आयात 1.4 अरब डॉलर से बढ़कर 3.48 अरब डॉलर हो गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement