Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Setback: 10वें महीने लगातार 24 फीसदी घटा निर्यात, आयात के मोर्चे पर मिली राहत

Setback: 10वें महीने लगातार 24 फीसदी घटा निर्यात, आयात के मोर्चे पर मिली राहत

लगातार 10वें महीने सितंबर में निर्यात 24.33 फीसदी घटकर 21.84 अरब डॉलर रहा है। सितंबर 2014 में देश से कुल 28.86 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 16, 2015 17:42 IST
Setback: 10वें महीने लगातार 24 फीसदी घटा निर्यात, आयात के मोर्चे पर मिली राहत
Setback: 10वें महीने लगातार 24 फीसदी घटा निर्यात, आयात के मोर्चे पर मिली राहत

नई दिल्ली। निर्यात के मोर्चे पर सरकार को बड़ा झटका लगा है। लगातार 10वें महीने सितंबर में निर्यात 24.33 फीसदी घटकर 21.84 अरब डॉलर रहा है। सितंबर 2014 में देश से कुल 28.86 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। सितंबर माह के दौरान पेट्रोलियम प्रोडक्ट, आयरन ओर और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर कुल निर्यात पर पड़ा है। हालांकि, इस दौरान आयात 25.42 फीसदी घटकर 32.32 अरब डॉलर रहा है, जो कि राहत की बात है। आयात में आई गिरावट के कारण देश का व्यापार घाटा 27.64 फीसदी कम होकर 10.47 अरब डॉलर रह गया है। पिछले साल व्यापार घाटा सितंबर में 14.47 अरब डॉलर था।

पहली छमाही में भी निर्यात और आयात घटा

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2015-16 की पहली छमाही में कुल निर्यात 17.36 फीसदी घटकर 132.93 अरब डॉलर गया है, जबकि 2014-15 की समान अवधि में 161.39 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा कम होकर 67.99 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 72.69 अरब डॉलर था।

पेट्रोलियम प्रोडक्ट के निर्यात में भारी गिरावट

सबसे कम निर्यात पेट्रोलियम प्रोडक्ट का हुआ है। सितंबर में पेट्रोलियम प्रोडक्ट का निर्यात 60.35 फीसदी घटकर 2.44 अरब डॉलर हुआ है। वहीं आयरन ओर के निर्यात में 40.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में 94.7 लाख डॉलर का आयरन ओर निर्यात हुआ है। इस दौरान इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के निर्यात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सितंबर के दौरान इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स का निर्यात 22.81 फीसदी गिरकर 5 अरब डॉलर रहा है।

क्रूड ऑयल का आयात 55 फीसदी गिरा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के दौरान देश में क्रूड ऑयल का आयात 54.53 फीसदी घटकर 6.62 अरब डॉलर रहा है। वहीं अप्रैल-सितंबर के दौरान इसका आयात पिछले साल के मुकाबले 41.58 फीसदी गिरकर 48.128 अरब डॉलर का रहा। पिछले साल की पहली छमाही में 82.378 अरब डॉलर का ते देश में आयात हुआ था। सितंबर में सोने का आयात भी 45.62 फीसदी घटकर 2 अरब डालर रहा, जो पिछले साल सितंबर में 3.78 अरब डॉलर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement