Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. थोड़ी राहत, बड़ी आफत: आयात में 30 फीसदी की गिरावट, नवंबर में निर्यात 24 फीसदी घटा

थोड़ी राहत, बड़ी आफत: आयात में 30 फीसदी की गिरावट, नवंबर में निर्यात 24 फीसदी घटा

नवंबर का महीना आयात-निर्यात के लिहाज से सरकार के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आया है। पिछले महीने निर्यात में 24.43 फीसदी घटकर 20.01 अरब डॉलर रहा।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 16, 2015 11:53 IST
थोड़ी राहत, बड़ी आफत: आयात में 30 फीसदी की गिरावट, नवंबर में निर्यात 24 फीसदी घटा
थोड़ी राहत, बड़ी आफत: आयात में 30 फीसदी की गिरावट, नवंबर में निर्यात 24 फीसदी घटा

नई दिल्ली। नवंबर का महीना आयात-निर्यात के लिहाज से सरकार के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आया है। पिछले महीने ग्लोबल मांग में कमजोरी के कारण निर्यात में 24.43 फीसदी घटकर 20.01 अरब डॉलर रहा। यह लगातार 12वां महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गई। पिछले वर्ष नवंबर में निर्यात 26.48 अरब डॉलर था। हालांकि, राहत की बात यह है कि नवंबर में सालाना आधार पर आयात 30.26 फीसदी घटकर 29.79 अरब डॉलर रहा।

कम हुआ व्यापार घाटा

आयात में गिरावट के कारण व्यापार घाटा कम होकर 9.78 अरब डॉलर हो गया, जो नवंबर 2014 में 16.23 अरब डॉलर था। हालांकि अक्टूबर के 9.76 अरब डॉलर के मुकाबले नवंबर में व्यापार घाटा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान व्यापार घाटा 87.54 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.50 अरब डॉलर से कम है।

नवंबर में घटा सोने का आयात

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में सोने का आयात 36.48 फीसदी घटकर 3.53 अरब डॉलर रहा जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 5.57 अरब डॉलर था। केंद्र सरकार देश में सोने के आयात को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत नवंबर में गोल्ड स्कीम लॉन्च की गई है।

पेट्रोलियम उत्पादों और इंजीनियरिंग वस्तु का घटा निर्यात

निर्यात के मोर्चे पर पेट्रोलियम उत्पादों (53.9 फीसदी), इंजीनियरिंग वस्तु (28.57 फीसदी), चावल (37.12 फीसदी), लौह अयस्क (14.04 फीसदी) और जेम्स एंड ज्वैलरी (21.52 फीसदी) के निर्यात में तेज गिरावट दर्ज की गई। कोयला, कोक और कोयले के गोलों का आयात आलोच्य महीने में 50.19 फीसदी घटकर 87.66 करोड़ डॉलर रहा जो पिछले साल नवंबर में 1.75 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 18.46 फीसदी घटकर 174.30 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में 213.77 अरब डॉलर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement