Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विशेषज्ञों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर उठाए सवाल, एफडीआई पर नहीं पड़ा प्रभाव

विशेषज्ञों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर उठाए सवाल, एफडीआई पर नहीं पड़ा प्रभाव

मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दो जानेमाने विशेषज्ञों ने कहा है कि इस कार्यक्रम से प्रमुख क्षेत्रों में एफडीआई पर कोई प्रभाव नहीं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 15, 2017 18:58 IST
विशेषज्ञों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर उठाए सवाल, एफडीआई पर नहीं पड़ा प्रभाव- India TV Paisa
विशेषज्ञों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर उठाए सवाल, एफडीआई पर नहीं पड़ा प्रभाव

नई दिल्‍ली। सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया अभियान की सफलता के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दो जानेमाने विशेषज्ञों ने अपने आकलन में कहा है कि इस कार्यक्रम से प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश की परख घरेलू उत्पादन में नई क्षमता विस्तार से की जानी चाहिए ना कि घरेलू कोष को घुमा फिराकर निवेश करने के रूप में की जानी चाहिए।

  • रिपोर्ट के अनुसार भारत के विकास में एफडीआई योगदान के बारे में दिए जाने वाले बयान भ्रमित करने वाले हो सकते हैं और इसमें इन महत्वपूर्ण पक्षों (नई क्षमता विस्तार) की अनदेखी की जाती है।
  • भारत को इस संबंध में एक लक्ष्य आधारित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
  • इस रिपोर्ट को इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (आईएसआईडी) के सेवानिवृत्त प्रोफेसर केएस चलपति राव और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिस्वजीत धर ने तैयार किया है।
  • इस संबंध में आईएसआईडी ने एक अध्ययन कराया था।
  • गौरतलब है कि सरकार ने सितंबर 2014 में मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत की थी ताकि रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण समेत 25 क्षेत्रों में विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement