Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का अऩुमान, चौथी तिमाही में जीवीए वृद्धि 7.2 फीसदी रहेगी

घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का अऩुमान, चौथी तिमाही में जीवीए वृद्धि 7.2 फीसदी रहेगी

जीवीए वृद्धि 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि इससे पिछली तिमाही में 7.1 फीसदी रही थी। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह बात कही।

Dharmender Chaudhary
Published on: May 26, 2016 20:56 IST
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का अऩुमान, चौथी तिमाही में जीवीए वृद्धि 7.2 फीसदी रहेगी- India TV Paisa
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का अऩुमान, चौथी तिमाही में जीवीए वृद्धि 7.2 फीसदी रहेगी

मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था में मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान मामूली वृद्धि की उम्मीद है। इस दौरान सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि इससे पिछली तिमाही में 7.1 फीसदी रही थी। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह बात कही। इक्रा की वरिष्ठ अर्थशास्त्री आदिति नायर ने कहा, हम मूलभूत मूल्यों पर जीवीए की वृद्धि में मामूली वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। मार्च में यह 7.2 फीसदी रह सकती है जो कि सीएसओ द्वारा दिसंबर तिमाही के 7.1 फीसदी वृद्धि के शुरुआती अनुमान से थोड़ा अधिक है।

सरकार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और पूरे साल के दौरान वृद्धि के आंकड़े अगले सप्ताह जारी करेगी। नायर ने आगे कहा कि यदि मार्च तिमाही में यह वृद्धि दर्ज की जाती है तो यह पिछले तीन सालों के दौरान दिसंबर तिमाही के मुकाबले मार्च तिमाही में आई गिरावट के रूख के उलट होगा।

यह भी पढ़ें- Richest Countries: जानिए दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों के नाम, जानिए क्या बनाता है इन्हें धनी

चौथी तिमाही के दौरान इक्रा को कृषि, वानिकी और मछली पालन क्षेत्र में 0.2 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है जबकि दिसंबर तिमाही में इस क्षेत्र में एक फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। एजेंसी ने आगे कहा कि दिसंबर तिमाही में खरीफ फसलों की कमी से जीवीए की वृद्धि प्रभावित हुई थी। उसके उलट तीसरे अग्रिम अनुमान में रबी मौसम में गेहूं, तिलहन और दलहन के उत्पादन में सुधार देखा गया है।

यह सुधार इससे पिछले वर्ष के अंतिम अनुमानों के मुकाबले देखा गया है। हालांकि, इस दौरान रबी फसल की बुवाई भी कम रही और वर्षा एवं जमीन की नमी का सतर पर काफी प्रतिकूल रहा था। मार्च तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि कम होकर 9 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि इससे पिछली तिमाही में 12.6 फीसदी रही थी। सेवा क्षेत्र की वृद्धि भी मामूली कम होकर 9.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पिछली तिमाही में यह 9.4 फीसदी रही थी।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल स्तर पर बढ़ी महंगाई तो भारत को होगा 49 अरब डॉलर का नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की नई रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement