नई दिल्ली। बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का एकल शुद्ध लाभ 31 मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में 15.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 189.56 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 164.26 करोड़ का मुनाफा हुआ था। एक्साइड इंडस्ट्रीज ने नियामकीय जानकारी में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से आय बढ़कर 2,459.41 करोड़ रुपये हो गयी , जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 2,204.33 करोड़ रुपये थी।
इसमें कहा गया है कि एक जुलाई 2017 से लागू जीएसटी व्यवस्था के तहत तिमाही और पूरे वित्त वर्ष में परिचालन से आय और अन्य खर्चों की तुलना इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि से नहीं की जा सकती। कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष (2017-18) में उसका शुद्ध लाभ 668.35 करोड़ रुपये , जो कि 2016-17 के 693.64 करोड़ रुपये से 3.65 प्रतिशत कम है। वहीं , उसकी आय 2016-17 में 8,553.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 9,459.80 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 80 पैसे प्रति शेयर के लिहाज से अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है , इस पर अगली वार्षिक आम बैठक में मंजूरी ली जाएगी। इसी के अलावा सात नवंबर 2017 को 1.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब ने अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। इस प्रकार पूरे वित्त वर्ष के कुल लाभांश 2.40 रुपये होगा।