Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा दवाओं पर टैक्स छूट वापस लेना, इंडस्ट्री ने सरकार के कदम को बताया गलत

मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा दवाओं पर टैक्स छूट वापस लेना, इंडस्ट्री ने सरकार के कदम को बताया गलत

किरण मजूमदार शॉ ने जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी छूट वापस लिए जाने की आलोचना की। मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा दवाओं पर टैक्स छूट वापस लेना।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 08, 2016 14:16 IST
मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा दवाओं पर टैक्स छूट वापस लेना, इंडस्ट्री ने सरकार के कदम को बताया गलत
मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा दवाओं पर टैक्स छूट वापस लेना, इंडस्ट्री ने सरकार के कदम को बताया गलत

नई दिल्ली। बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी छूट वापस लिए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन दवाओं पर किसी भी प्रकार का टैक्स होना देश के सस्ते स्वास्थ्य देखभाल मिशन के नजरिए से अच्छा नहीं है। किरण के विचारों से सहमति जताते हुए भारतीय औषधि उत्पादक संगठन की महानिदेशक रंजना स्मेटासेक ने कहा कि सरकार का यह कदम उन मरीजों के लिये नुकसानदेह होगा जो जीवन रक्षक दवाओं पर निर्भर है।

22 से 35 फीसदी बढ़ सकती हैं दवाओं की कीमतें

बायोकॉन की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने कहा, एक देश के रूप में हमें जीवन रक्षक दवाओं को किसी प्रकार के शुल्क के दायरे से बाहर रखना चाहिए। क्योंकि आप स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता रखना चाहते हैं। उद्योग जगत के विश्लेषकों का कहना है कि अगर कंपनियां सीमा शुल्क का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला करती हैं तो कुछ दवाओं की कीमतें 22 से 35 फीसदी बढ़ सकती है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने पिछले दिनों जीवन रक्षक दवाओं समेत 74 दवाओं के आयात पर मूल सीमा शुल्क से दी गई छूट वापस लेने की अधिसूचना जारी की थी। रंजना ने कहा कि इस बारे में उद्योग संगठन से राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि जीवन रक्षक दवाओं पर शुल्क में वृद्धि भारतीय मरीजों के लिए नुकसानदेह होगी।

1 mg app

indiatvpaisa1mg (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa1mg (6)IndiaTV Paisa

कटौती का मकसद मौजूदा स्थिति का जायजा लेना

फार्मास्युटिकल्स एलायंस के महासचिव डी जी शाह ने कहा कि लिस्ट में कटौती का मकसद मौजूदा स्थिति का जायजा लेना और छूट को युक्तिसंगत बनाना है। उन्होंने कहा, इसका मकसद स्थानीय स्तर पर उत्पादन को बढ़ाना भी है और चीन से होने वाले सस्ते आयात पर निर्भरता को कम करना है। जिन दवाओं पर अब सीमा शुल्क लगेगा, उसमें किडनी में पत्थर, कैंसर कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी, डयबिटीज जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement