Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल-डीजल होगा सस्‍ता, एक्‍साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय सही समय आने पर करेगी सरकार

पेट्रोल-डीजल होगा सस्‍ता, एक्‍साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय सही समय आने पर करेगी सरकार

ईंधन की कीमतों में कटौती पर लगातार चर्चा की जा रही है और जहां तक मेरा मानना है कि जब उचित समय आएगा, तब सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय लेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 13, 2021 18:35 IST
excise duty cut on petrol, diesel soon says CBIC chairman
Photo:PTI

excise duty cut on petrol, diesel soon says CBIC chairman

नई दिल्‍ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्‍ट टैक्‍स एंड कस्‍टम्‍स (CBIC) के चेयरमैन एम अजीत कुमार ने कहा कि जब उचित समय आएगा तब सरकार एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती कर ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों से राहत देगी। पेट्रोल और डीजल पर रिकॉर्ड एक्‍साइज ड्यूटी की मदद से वित्‍त वर्ष 2020-21 में 59 प्रतिशत अधिक अप्रत्‍यक्ष कर संग्रह हुआ है। सीबीआईसी के चेयरमैन ने कहा कि हमें पूरी उम्‍मीद है कि आगे आने वाले महीनों में राजस्‍व संग्रह काफी मजबूत रहेगा।  

कुमार ने कहा कि जहां तक ईंधन की कीमतों में कटौती का सवाल है, यह ऐसा मुद्दा है जिसपर लगातार चर्चा की जा रही है और जहां तक मेरा मानना है कि जब उचित समय आएगा, तब सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय लेगी। हालांकि उन्‍होंने इसके लिए कोई समयावधि के बारे में नहीं बताया।

सरकार ने पिछले साल पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी में 13 रुपये लीटर और डीजल पर 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी। पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी वर्तमान में 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है।

लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत घटी, जानिए अब क्‍या है नया भाव

सीबीआईसी सदस्‍य (बजट) विवेक जोहरी ने कहा कि एक्‍साइज कलेक्‍शन में 59.2 प्रतिशत की ग्रोथ अस्‍थायी है। यह टैक्‍स में वृद्धि के कारण है। उन्‍होंने कहा कि यदि एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की जाती है तो इसका असर एक्‍साइज ड्यूटी से होने वाले राजस्‍व संग्रह पर भी पड़ेगा। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए कई राज्‍यों ने आंशिक लॉकडाउन लगाया है, जिसकी वजह से ईंधन उपभोग में गिरावट आई है।  

पिछले महीने तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बताया था कि पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी संग्रह 2013 में 52,537 करोड़ रुपये थी, जो 2019-20 में बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गई। 2020-21 के पहले 11 माह के दौरान एक्‍साइज ड्यूटी से प्राप्‍त होने वाला राजस्‍व बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। सीबीआईसी ने 2020-21 में पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज कलेक्‍शन के अलग से आंकड़े पेश नहीं किए हैं।  

2020-21 में सबसे ज्‍यादा ब‍िकी ये कारें, देखिए टॉप बेस्‍ट-सेलिंग मॉडल्‍स की पूरी लिस्‍ट

COVID-19 टीका लगवा चुके लोगों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा

दोबारा Lockdown होने पर इन लोगों को क्‍या मिलेगा मुआवजा...

Honda कार्स खरीदने का शानदार मौका, कंपनी ने अप्रैल के लिए की भारी कैश डिस्‍काउंट की घोषणा

RBI ने किया बैंक ग्राहकों को अलर्ट, मनी ट्रांसफर की ये सुविधा नहीं होगी उपलब्‍ध!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement