Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिटी केबल नेटवर्क को हुआ 26 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, CMI लिमिटेड को 27 करोड़ का मुनाफा

सिटी केबल नेटवर्क को हुआ 26 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, CMI लिमिटेड को 27 करोड़ का मुनाफा

सिटी केबल नेटवर्क का तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 26 करोड़ रुपए रहा है, पिछले साल की समान तिमाही में 14.65 करोड़ रुपए लाभ हुआ था।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 15, 2017 19:20 IST
Paisa Quick: सिटी केबल नेटवर्क को हुआ 26 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, CMI लिमिटेड को 27 करोड़ का मुनाफा- India TV Paisa
Paisa Quick: सिटी केबल नेटवर्क को हुआ 26 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, CMI लिमिटेड को 27 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्‍ली। एसेल समूह की कंपनी सिटी केबल नेटवर्क का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 26.33 करोड़ रुपए  रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 14.65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से कुल आय 13.23 प्रतिशत गिरकर 298.46 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 344 करोड़ रुपए थी।

  • आलोच्य अवधि में केबल कनेक्शन से कंपनी की आय 147 करोड़ रुपए जबकि ब्रॉडबैंड कनेक्शन से 26 करोड़ रुपए रही है।

रुचि सोया को 217 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा 

  • रुचि सोया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 216.82 करोड़ रुपए रहा।
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 79.09 करोड़ रुपए था।
  • कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से आय घटकर 5031.98 करोड़ रुपए रही।
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8079.93 करोड़ रुपए थी।

सीएमआई को हुआ 27 करोड़ रुपए का मुनाफा

  • स्‍पेशीएलिटी केबल्‍स निर्माता सीएमआई लिमिटेड को चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27.01 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 48.12 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 593.65 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 754.08 करोड़ रुपए था।
  • कंपनी की प्रति शेयर आय 31 दिसंबर 2016 को समाप्‍त अवधि में 1.82 रुपए रही है, जो 2015-16 की तीसरी तिमाही में 3.54 रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement