Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एस्‍सार स्‍टील ने IBC प्रक्रिया से बाहर निकलने की जताई इच्‍छा, करेगी बैंकों को 54,389 करोड़ रुपए का भुगतान

एस्‍सार स्‍टील ने IBC प्रक्रिया से बाहर निकलने की जताई इच्‍छा, करेगी बैंकों को 54,389 करोड़ रुपए का भुगतान

एस्सार स्टील के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने कंपनी को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया (आईबीसी) से बाहर निकालने के लिए बैंकों को 54,389 करोड़ रुपए का भुगतान करने की पेशकश की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 25, 2018 18:49 IST
essar steel- India TV Paisa
Photo:ESSAR STEEL

essar steel

नई दिल्‍ली। एस्‍सार स्‍टील मामले में एक रोचक मोड़ आ गया है। एस्सार स्टील के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने कंपनी को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया (आईबीसी) से बाहर निकालने के लिए बैंकों को 54,389 करोड़ रुपए का भुगतान करने की पेशकश की है।

कंपनी ने कर्जदाताओं का सारा बकाया भुगतान करने के लिए 47,507 करोड़ रुपए के शुरुआती नकदी भुगतान समेत कुल 54,389 करोड़ रुपए की राशि की पेशकश की है। यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब ऋणदाताओं की समिति आर्सेलर मित्तल द्वारा एस्सार स्टील के अधिग्रहण के ऊपर निर्णय लेने वाली है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एस्सार स्टील के शेयरधारकों ने गुरुवार को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की धारा 12ए के तहत ऋणदाताओं की समिति को 54,389 करोड़ रुपए के भुगतान की पेशकश की, ताकि वित्तीय ऋणदाताओं, परिचालन ऋणदाताओं, कर्मचारियों आदि का पूरा बकाया चुकाया जा सके।  

इस पेशकश में ऋणदाताओं को शुरू में 47,507 करोड़ रुपए का नकद भुगतान करने का प्रस्ताव शामिल है। इसका मतलब हुआ कि सुरक्षित वित्तीय ऋणदाताओं का पूरा बकाया वापस मिलना सुनिश्चित हो जाएगा। 

बयान में कहा गया है कि ऋणदाताओं की समिति पर्याप्त अनुपात में समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव पर विचार करने और इसे मंजूर करने को सक्षम है, जिसके आधार पर कंपनी को दिवाला एवं ऋण शोधन प्रक्रिया से बाहर निकाला जा सकता है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement