Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Essar Oil 12 महीने में खोलेगी 2600 नए पेट्रोल पंप, छोटे शहरों और हाई-वे पर होगा फोकस

Essar Oil 12 महीने में खोलेगी 2600 नए पेट्रोल पंप, छोटे शहरों और हाई-वे पर होगा फोकस

Essar Oil ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क का विस्‍तार करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्‍य अगले 12 से 15 महीनों में पेट्रोल पंप की संख्‍या 5,000 करने का है।

Surbhi Jain
Updated : August 19, 2016 14:38 IST
Essar Oil 12 महीने में खोलेगी 2600 नए पेट्रोल पंप, छोटे शहरों और हाई-वे पर होगा फोकस
Essar Oil 12 महीने में खोलेगी 2600 नए पेट्रोल पंप, छोटे शहरों और हाई-वे पर होगा फोकस

मुंबई। एस्‍सार ऑयल (Essar Oil) ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क का विस्‍तार करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्‍य अगले 12 से 15 महीनों में पेट्रोल पंप की संख्‍या 5,000 करने का है, जो वर्तमान में 2,400 हैं।

रुइया बंधुओ द्वारा संचालित एस्‍सार ऑयल ने हाल ही में अपने अधिकांश हिस्‍सेदारी रूस की रॉजनेफ्ट को बेचने की सहमति दी है। एस्‍साल ऑयल का अनुमान है कि जब उसके सभी 5,000 आउटलेट्स ऑपरेशनल हो जाएंगे तो उसका निर्यात घटकर आधा रह जाएगा, जो कि अभी 45-50 फीसदी है। कंपनी का यह भी अनुमान है कि अगले दो-तीन सालों में उसकी बिक्री भी बढ़कर 1 करोड़ किलो लीटर पर पहुंच जाएगी, जो कि वर्तमान में 25 लाख किलो लीटर है। एस्‍साल ऑयल के एमडी और सीईओ ललि‍त कुमार गुप्‍ता ने कहा कि ऑयल कीमतों के अनियंत्रित होने से हमें बहुत बढि़या अवसर मिला है और हम अपने नेटवर्क को 1,600 आउटलेट्स से बढ़ाकर 2,400 करने में सफल हुए हैं। अब हमने मार्च 2017 को इस संख्‍या को बढ़ाकर 4,300 करने की योजना बनाई है। इससे हमारी बिक्री बढ़ेगी और इस संख्‍या को 5,000 तक ले जाया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स

Facts of Crude oil

crude-fact-1    Facts of Crude oil

crude-fact-2    Facts of Crude oil

crude-fact-3 (1)  Facts of Crude oil

crude-fact-4 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-5    Facts of Crude oil

crude-fact-6    Facts of Crude oil

crude-fact-7 (1)IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-9    Facts of Crude oil

crude-fact-10    Facts of Crude oil

उन्‍होंने कहाकि नए पेट्रोल पंप छोटे शहरों विशेषकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तथा हाईवे पर खोले जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इस पर कंपनी को निवेश के लिए 2,100 करोड़ रुपए की जरूरत होगी, यह पेट्रोल पंप मुख्‍य रूप से फ्रेंचाइजी के जरिये खोले जाएंगे और इससे अकेले एक साल में 20,000 नए रोजगार पैदा होंगे। सरकार ने अक्‍टूबर 2014 से डीजल की कीमतों को चरणबद्ध ढंग से बाजार नियंत्रित कर दिया है। एस्‍सार ऑयल, जो दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट रिफाइनरी का संचालन करती है, ने अपने रिटेल आउटलेट्स के विस्‍तार की योजना इंडस्‍ट्री ग्रोथ को देखते हुए बनाई है। एस्‍सार ऑयल की रिफाइनरी गुजरात के वाडीनार में हैं और इसकी सालाना उत्‍पादन क्षमता 2.3 करोड़ टन है। गुप्‍ता ने कहा कि अगले दो-तीन साल में कंपनी की बिक्री बढ़कर 1 करोड़ किलो लीटर पर पहुंच जाएगी, जो वर्तमान में 25 लाख किलो लीटर है। एस्‍सार ऑयल पहली घरेलू निजी क्षेत्र की कंपनी थी, जिसने पेट्रोल पंप खोलने की शुरुआत 2003 में की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement