Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा ESIC मेडिकल कवर

58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा ESIC मेडिकल कवर

ESIC के तहत आपने वाले सभी सेवानिवृत्‍त पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार मेडिकल सुविधाएं उपलब्‍ध कराएगी। इससे 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Manish Mishra
Updated : April 01, 2017 15:12 IST
श्रम मंत्री ने की बड़ी घोषणा : 58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा ESIC मेडिकल कवर
श्रम मंत्री ने की बड़ी घोषणा : 58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा ESIC मेडिकल कवर

नई दिल्‍ली। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) के तहत आपने वाले सभी सेवानिवृत्‍त पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार मेडिकल सुविधाएं उपलब्‍ध कराएगी। वर्तमान में ये सुविधाएं संगठित क्षेत्र के सिर्फ मौजूदा कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्‍यों को मिलती है।

यह भी पढ़ें : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000

शुक्रवार को केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने लोकसभ में कहा कि सरकार के इस कदम से देश के 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

दत्‍तात्रेय ने कहा कि,

हम सेवानिवृत्‍त पेंशनभोगियों को भी मेडिकल की सेवाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। उनमें से 58 लाख लोगों को इस कदम से फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें :इस म्‍यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया है 60% से ज्‍यादा रिटर्न, आपके पास भी है अच्‍छा रिटर्न पाने का अवसर

इससे पहले 5 मार्च को रिटायरमेंट फंड इकाई कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) से खुद को जोड़ने के लिए जल्‍द ही कंपनियों को सिंगल फॉर्म भरने की सुविधा देने का ऐलान सरकार ने किया था। इससे कंपनियों को ज्‍यादा पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं होगी और पंजीकरण की प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा था कि,

हम EPFO और ESIC के साथ रजिस्‍ट्रेशन के लिए एक सिंगल कंपोजिट फॉर्म पर काम कर रहे हैं। नियोक्‍ता अपने कर्मचारियों के लिए इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement