नयी दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से मार्च में 12.24 लाख नए सदस्य जुड़े। ये आंकड़े देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार के परिदृश्य को दर्शाते हैं। इससे पिछले महीने यानी फरवरी में इस योजना से 11.77 लाख नए सदस्य जुड़े थे। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष यानी 2020-21 में ईएसआईसी से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या करीब 24 प्रतिशत घटकर 1.15 करोड़ रह गई। 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ रहा था।
ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं। जून, 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम से 8.87 लाख नए सदस्य जुड़े थे। पिछले साल मई में यह संख्या 4.89 लाख और अप्रैल में 2.63 लाख थी। आंकड़ों से पता चलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद ईएसआईसी से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या में सुधार हुआ है। जुलाई, 2020 में इस योजना से 7.63 लाख नए सदस्य जुड़े थे।
अगस्त में यह आंकड़ा और सुधरकर 9.5 लाख पर पहुंच गया। सितंबर में यह बढ़कर 11.58 लाख और अक्टूबर में 12.13 लाख हो गया। नवंबर, 2020 में हालांकि यह घटकर 9.58 लाख पर आ गया। दिसंबर, 2020 में यह 12.33 लाख पर पहुंच गया। उसके बाद जनवरी में यह घटकर 11.84 लाख और फरवरी में 11.77 लाख पर आ गया।
एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में ईएसआईसी से 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े थे। सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी योजना से 83.35 लाख नए अंशधारक जुड़े। सितंबर, 2017 से मार्च, 2021 की अवधि में ईएसआईसी से करीब पांच करोड़ नए सदस्य जुड़े हैं। यह रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना के नए अंशधारकों से संबंधित रोजगार के आंकड़ों पर आधारित है।