Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहारों में खर्च के साथ निवेश पर भी जोर, इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट

त्योहारों में खर्च के साथ निवेश पर भी जोर, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट

ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी कुछ निवेशक अभी बाजार में निवेश से कतरा रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 11, 2021 11:25 IST
खर्च के साथ निवेश पर भी...- India TV Paisa
Photo:AP

खर्च के साथ निवेश पर भी जोर, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट

नयी दिल्ली। शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में 5,215 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह लगातार आठवां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड को शुद्ध निवेश मिला है। हालांकि, सितंबर की तुलना में इस आंकड़े में कमी आई है। सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,677 करोड़ रुपये का निवेश मिला था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निवेश प्रवाह में कमी की वजह संभवत: निवेशकों की मुनाफावसूली है, क्योंकि बाजार अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी कुछ निवेशक अभी बाजार में निवेश से कतरा रहे हैं।’’ 

म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा प्रदान करने वाले मंच रिसर्च इन्वेस्टिका के शोध प्रबंधक अक्षत गर्ग ने भी कहा कि शुद्ध प्रवाह में कमी की वजह मुनाफावसूली है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘व्यापक रूप से शेयरों में निवेश सकारात्मक है। हालांकि, इसी के साथ मुनाफावसूली भी देखने को मिली है। लोगों ने 23,500 करोड़ रुपये निकाले हैं।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement