नई दिल्ली। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में आई गिरावट गायब हो गई है। दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 200 अंक की रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स फिलहाल (1:40 दोरहर) 30 अंक बढ़कर 23185 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 19 अंक बढ़कर 7048 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2017 फिस्कल डेफिसिट 5.33 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2017 में रेवेन्यू डेफिसिट 3.54 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसके कारण बाजार में तेजी लौटी है।
एफएमसीजी और ऑटो में गिरावट
एनएसई पर एफएमसीजी, ऑटो, एमएनसी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ गए है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 11630 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 9585 के स्तर पर नजर आ रहा है।
इन सेक्टर्स में लौटी खरीदारी
बैंकिंग, एनर्जी, मेटल, ऑयल एंड गैस और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 2.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 14140 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 2.4 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।