Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन्वेस्टमेंट पर बड़े रिटर्न के लिए EPFO ने किया एग्जिट पॉलिसी लाने का फैसला

इन्वेस्टमेंट पर बड़े रिटर्न के लिए EPFO ने किया एग्जिट पॉलिसी लाने का फैसला

EPFO ने सरकारी प्रतिभूतियों, ETF तथा राज्यों को कर्ज में अपने निवेश की बीच में निकासी की नीति (एग्जिट पॉलिसी) लाने का फैसला किया है।

Ankit Tyagi
Updated : April 16, 2017 15:50 IST
इन्वेस्टमेंट पर बड़े रिटर्न के लिए EPFO ने किया एग्जिट पॉलिसी लाने का फैसला
इन्वेस्टमेंट पर बड़े रिटर्न के लिए EPFO ने किया एग्जिट पॉलिसी लाने का फैसला

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सरकारी प्रतिभूतियों, ETF तथा राज्यों को कर्ज में अपने निवेश की बीच में निकासी की नीति (एग्जिट पॉलिसी) लाने का फैसला किया है। इससे वह अपने सदस्यों को बेहतर रिटर्न दे पाएगा। फिलहाल EPFO की ऐसी कोई मध्यावधिक निकासी पालिसी नहीं है।

यह भी पढ़े: वित्त मंत्रालय ने PF पर 8.65 फीसदी ब्याज को दी मंजूरी, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

संगठन मुख्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करता है, जिसकी एक निश्चित परिपक्वता अवधि होती है। ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकास केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 12 अप्रैल को हुई बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया गया।

इस बैठक में सीबीटी के चेयरमैन एवं श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने न्यासियों को बाहर निकलने की नीति लाने का भरोसा दिलाया। ईपीएफओ पर अपने करीब चार करोड़ अंशधारकों को अधिक ब्याज देने का दबाव है।

EPFO के करीब 4 करोड़ सदस्यों के लिए एक अच्‍छी खबर है। भविष्‍य निधि (PF) की निकासी जैसे दावों का निपटान अब मोबाइल फोन से संभव हो सकेगा। इसके लिए, उमंग नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement