Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Sarkari Naukri: EPFO का होगा पुनर्गठन, 6,000 से ज्‍यादा नए कर्मचारियों की होगी भर्ती

Sarkari Naukri: EPFO का होगा पुनर्गठन, 6,000 से ज्‍यादा नए कर्मचारियों की होगी भर्ती

EPFO का पुनर्गठन किया जाना है। इस प्रस्तावित संगठनात्मक पुनर्गठन योजना के तहत हजारों पदों पर नई नियुक्तियां भी शामिल हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 01, 2015 17:33 IST
Sarkari Naukri: EPFO का होगा पुनर्गठन, 6,000  से ज्‍यादा नए कर्मचारियों की होगी भर्ती
Sarkari Naukri: EPFO का होगा पुनर्गठन, 6,000 से ज्‍यादा नए कर्मचारियों की होगी भर्ती

नई दिल्‍ली। सेवाओं में सुधार के लिए टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाने के बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का पुनर्गठन किया जाना है। इस प्रस्तावित संगठनात्मक पुनर्गठन योजना के तहत हजारों पदों पर नई नियुक्तियां भी शामिल हैं। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी (सीबीटी) की बैठक 9 दिसंबर को होनी है। इस बैठक में पुनर्गठन योजना पर चर्चा के साथ ही कर्मचारियों के प्रमोशन और सभी कैडर में नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी जाएगी।

श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस समय EPFO के देश भर में स्थित 123 क्षेत्रीय कार्यालयों को चलाने के लिए लगभग 24,000 मंजूरशुदा पद हैं। ईपीएफओ के पास अभी 6,000 कर्मचारियों की कमी है, क्योंकि इन पदों को अभी भरा नहीं गया है। कर्मचारियों की कमी से कई अन्‍य विभाग भी जूझ रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीबीटी अगले सप्ताह पुनर्गठन योजना पर विचार करेगा तो मंजूरशुदा पदों की संख्या और बढ़ने की भी संभावना है। इसलिए अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों व 50 लाख पेंशनभोगियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ईपीएफओ को इन हजारों पदों को भरना होगा।

ईपीएफओ ने संगठन में कैडर के पुनर्गठन संबंधी सुझाव के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति ने विभिन्न विभागों के दायरे में आने वाले अंशधारकों के हिसाब से पद सृजित करने का सुझाव दिया है। अधिकारी ने कहा कि समिति ने ईपीएफओ में बढ़े काम के मद्देनजर नए पद व अतिरिक्त पद सृजित करने का सुझाव दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement