Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EPFO ट्रस्ट की 17 मार्च को होने वाली बैठक में EPF ब्याज के मुद्दे पर हंगामे के आसार

EPFO ट्रस्ट की 17 मार्च को होने वाली बैठक में EPF ब्याज के मुद्दे पर हंगामे के आसार

EPFO न्यासियों (ट्रस्टी) की बैठक हंगामेदार हो सकती है। बजट में ईपीएफ निकासी पर कर लगाने के प्रस्ताव के विरोध में श्रमिक संगठन इस बैठक में आवाज उठा सकते हैं।

Shubham Shankdhar
Updated on: March 05, 2016 21:38 IST
EPFO ट्रस्ट की 17 मार्च को होने वाली बैठक में EPF ब्याज के मुद्दे पर हंगामे के आसार- India TV Paisa
EPFO ट्रस्ट की 17 मार्च को होने वाली बैठक में EPF ब्याज के मुद्दे पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली। EPFO न्यासियों (ट्रस्टी) की इस महीने होने वाली बैठक हंगामेदार हो सकती है। बजट में ईपीएफ निकासी पर कर लगाने के प्रस्ताव के विरोध में श्रमिक संगठन इस बैठक में आवाज उठा सकते हैं। आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव एवं ईपीएफओ के न्यासी डी एल सचदेव ने कहा,हमें 17 मार्च को EPFO केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 212वीं बैठक के लिए नोटिस मिला है। हम वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से बजट में प्रस्तावित ईपीएफ निकासी पर कर लगाने का मुद्दा निश्चित तौर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा, सभी श्रम संगठन इस प्रस्ताव की आलोचना करेंगे जो सीधे कामगारों को प्रभावित करते हैं। यह मामला एजेंडे में सूचीबद्ध नहीं है लेकिन हम इसे बैठक में उठाएंगे।

EPF टैक्‍स के दायरे में नहीं आने वाले कर्मचारियों की श्रेणी अधिसूचित करेगी सरकार

तस्वीरों में देखिए घर बैठे कैसे पता करें अपना पीएफ बैंलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

ईपीएफ निकासी के एक हिस्से पर कर लगाने के बजट प्रस्ताव पर सभी पक्षों ने सरकार की आलोचना की है। सरकार ने हालांकि, कहा है कि कर लगाने का प्रस्ताव योजना के सभी अंशदाताओं के लिए नहीं है, इसमें बड़े हिस्से को छूट दी गई है। सचदेव ने कहा कि जिन मुद्दों को एजेंडा में रखा गया है उनमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का संगाठनिक पुनर्गठन भी शामिल है।

इसके अलावा निदेशक मंडल सरकारी प्रतिभूतियों और कार्पोरेट बांड की प्राथमिक नीलामी में भागीदारी के लिए गारंटीशुदा उधार एवं कर्ज दायित्व से कर्ज  लेने के लिए अवधि 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन करने के प्रस्ताव की भी पुष्टि करेगा। न्यासी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश पर भी विचार करेंगे। ईपीएफओ ने पिछले साल अगस्त में ईटीएफ में निवेश करना शुरू किया है। संगठन ने चालू वित्त वर्ष के दौरान ईटीएफ में 5,000 करोड़ रपए से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement