नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 4 करोड़ सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर है। भविष्य निधि (PF) की निकासी जैसे दावों का निपटान अब मोबाइल फोन से संभव हो सकेगा। इसके लिए, उमंग नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा रहा है।
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि,
EPFO ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है।
यह भी पढ़ें :चीनी कंपनियां भारत में लगा रही हैं जमकर पैसा, एफडीआई के मामले में बना सबसे तेजी से उभरता देश
मंत्री ने यह भी कहा कि एप्लीकेशन को नए दौर के अनुरूप यूनिफाइड मोबाइल ऐप उमंग के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि दावा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सके। हालांकि, इसके क्रियान्वयन की समय-सीमा अभी तय नहीं हुई है।
123 में से 110 कार्यालय केंद्रीय सर्वर से जुड़े
EPFO को भविष्य निधि की निकासी, पेंशन निर्धारण या पीडि़त परिवार द्वारा समूह बीमा प्राप्त करने के लिये करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि EPFO के देशभर स्थित 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया गया है। अधिकारी के अनुसार इस सुविधा को शुरू करने के लिए सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रूप से जरूरी है।
तस्वीरों के जरिए समझिए ऑनलाइन कैसे देखते हैं EPFO का बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : दिल्ली में 27 सितंबर से शुरू होगी पहली इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 8-10 देशों के भाग लेने की उम्मीद
मंत्री ने सदन में यह भी कहा कि EPFO ने अपनी तकनीक उन्नत बनाने और दिल्ली, गुरूग्राम और सिकंदराबाद स्थित अपने तीन केंद्रीय डाटा केंद्रों पर अत्याधुनिक उपकरण स्थापित करने के लिये तकनीकी परामर्शदाता के रूप में सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC), पुणे को जोड़ा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में दत्तात्रेय ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक कुल 3.76 करोड़ सदस्य योगदान दे रहे थे। इसमें से 1.68 करोड़ के UAN को आधार से जोड़ दिया गया है।