नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द प्रॉविडेंट फंड (PF) के ट्रांसफर और उसकी निकासी की प्रक्रिया को तेज और अधिक सुविधाजनक बनाने जा रही है। इसीलिए 17 दिसंबर से इलेक्ट्रानिक चालान रिटर्न पोर्टल बंद हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों का पीएफ एकाउंट नंबर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। इसकी जगह यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) ले लेगा। पीएफ विभाग में इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। 20 दिसंबर को यूनिफाइड पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को ले सकता है फैसला
तस्वीरों में देखिए ऑनलाइन कैसे पता करें पीएफ बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
होने जा रहे है क्रांतिकारी बदलाव
- इस तरह अब पीएफ के स्थान पर यूएएन आ जाएगा।
- कोई भी कर्मचारी यदि अपनी नौकरी बदलता है तो उसे पीएफ खाता ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कर्मचारी का एक ही नंबर (UAN) रहेगा। उ
- समें कर्मचारी का KYC भी शामिल किया जाएगा।
- इसमें उसका आधार कार्ड नंबर, बैंक एकाउंट नंबर एवं मोबाइल नंबर भी जोड़ दिया जाएगा।
- कर्मचारी इसके बाद देश के किसी भी शहर से अपने खाते का संचालन कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : पेंशनभोगी 15 जनवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र
20 दिसंबर से शुरू होगा नया पोर्टल
- UAN और ECR दोनों ही के नए वर्जन लॉन्च किए जा रहे हैं।
- हालिया ECR पोर्टल 17 दिसंबर, 2016 की शाम 6 बजे तक ऐक्टिव रहेगा और नया पोर्टल 20 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Good News: PF को गिरवी कर खरीद सकेंगे सस्ता मकान, EPFO अगले साल पेश कर सकता है यह योजना
कर्मचारी और कंपनी दोनों को होगा फायदा
- पीएफ कमिश्नर अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि नई व्यवस्था के बाद कर्मचारी से संबंधित पूरा डॉटा एक जगह मिल जाएगा।
- एक क्लिक पर किसी भी व्यक्ति का डिटेल मिल जाएगा।
- इससे नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों को ही सुविधा होगी। बिना यूएएन के किसी भी नए कर्मचारी का पैसा जमा नहीं होगा।
- उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर की शाम से ईसीआर पोर्टल खत्म हो जाएगा।
- उसके स्थान पर यूनिफाइड पोर्टल (ईसीआर 2.0) 20 दिसंबर को लांच कर दिया जाएगा।
- एक दिन बाद से यह पूरी तरह काम करने लगेगा।
- उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसके लिए सभी संस्थानों के नियोक्ताओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
- यह कार्यक्रम तीन-चार दिन चलेगा।
यह भी पढ़ें : EPFO मार्च 2017 से शुरू करेगा आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन निकासी, पेंशन सेवाएं
अभी लागू है ये सिस्टम
- फिलहाल ज्यादातर कर्मचारी EPFO को सीधे अपनी जानकारी दे देते हैं।
- चालान जमा करने के लिए वे सिर्फ अपनी मेंबर आईडी का इस्तेमाल करते हैं।
- इसके बाद में कर्मचारी अपनी मेंबर आईडी या पहले जेनरेट हुआ UAN लिंक करके अपना नया UAN जेनरेट करवाते हैं।