Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस बार PF में मिलने वाला ब्याज ज्यादा होगा या कम, कल EPFO की बैठक में होगा फैसला

इस बार PF में मिलने वाला ब्याज ज्यादा होगा या कम, कल EPFO की बैठक में होगा फैसला

रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए PF डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट रेट में बढ़ोत्‍तरी कर सकती है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 08, 2015 20:02 IST
इस बार PF में मिलने वाला ब्याज ज्यादा होगा या कम, कल EPFO की बैठक में होगा फैसला
इस बार PF में मिलने वाला ब्याज ज्यादा होगा या कम, कल EPFO की बैठक में होगा फैसला

नई दिल्‍ली। रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए PF डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट रेट में बढ़ोत्‍तरी कर सकती है। पिछले दो वित्‍त वर्षों से पीएफ इंटरेस्‍ट रेट 8.75 फीसदी पर स्थिर है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी की बैठक बुधवार को होनी है, जिसमें इंटरेस्‍ट रेट बढ़ाने का फैसला होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक हालांकि, PF डिपॉजिट के लिए इंटरेस्‍ट रेट तय करने का प्रस्‍ताव कल होने वाली बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं है, लेकिन ईपीएफओ की सर्वोच्‍च संस्‍था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी इस बैठक में PF पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट की घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने आगे बताया कि यह बैठक कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के रिस्‍ट्रक्‍चरिंग पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, लेकिन इस बैठक में चालू वित्‍त वर्ष के आय अनुमानों पर चर्चा की जाएगी, ऐसे में इस बैठक में पीएफ डिपॉजिट के इंटरेस्‍ट रेट को भी तय किया जा सकता है।

चालू वित्‍त वर्ष की आय अनुमान के आधार पर ईपीएफओ इंटरेस्‍ट रेट को 8.75 फीसदी से कुछ ज्‍यादा रख सकती है, जो कि पिछले दो वित्‍त वर्ष से स्थिर बनी हुई है। हालांकि, वित्‍त मंत्रालय चाहता है कि ईपीएफओ वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए भी इंटरेस्‍ट रेट को 8.75 फीसदी पर ही बरकरार रखे। वित्‍त और श्रम मंत्रालय के अधिकारियों की हाल ही में हुई बैठक में पीएम पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट रेट को 8.75 फीसदी रखने की ही वकालत की गई है। सरकार ने भी लघु बचत योजनाओं और पीपीएफ की ब्‍याज दरें घटाने का संकेत दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement